आईपीएल में ‘पावर प्लेयर’ पर होगा विचार, बोर्ड अधिकारियों में मतभेद

आईपीएल मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के बदले स्थानापन्न खिलाड़ी उतारने को लेकर बुधवार को मुंबई में होने वाली संचालन परिषद की बैठक में विचार किया जा सकता है लेकिन इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ही करेंगे। आईपीएल संचालन टीम के वरिष्ठ कार्यकारी ने कुछ महीने पहले पारंपरिक एकादश से इतर टीम बनाने के लिये रूपरेखा तैयार की थी जिसमें ‘पावर प्लेयर’ का जिक्र है। इसके अनुसार जो खिलाड़ी अंतिम एकादश में शामिल नहीं है वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने के लिये उतर सकता है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘अंतिम फैसला बोर्ड अध्यक्ष करेंगे। गांगुली इस पर टिप्पणी के लिये उपलब्ध नहीं थे लेकिन अध्यक्ष के करीबी सूत्र ने कहा कि इस तरह की अवधारणा लागू करने को लेकर कई तरह की आशंकाएं है क्योंकि इससे क्रिकेट का मूल रूप ही बदल जाएगा। आईपीएल संचालन टीम में एक वर्ग ऐसा है जो कि टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान इसे आजमाना चाहता है। लेकिन बोर्ड के एक वर्ग का मानना है कि इससे एक फ्रेंचाइजी को फायदा होगा जिसके अधिकतर खिलाड़ी उम्रदराज हैं। एक अधिकारी ने सवालिया अंदाज में कहा, ‘एक टीम ऐसी है जिसे इस तरह की कुछ मदद की जरूरत है क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ियों की उम्र 35 साल से अधिक है।

रिलेटेड पोस्ट्स