बुमराह, मंधाना बने ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ‘विजडन इंडिया अलमानेक’ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार जीता है। पाकिस्तान के फखर जमां , श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने और अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी पुरस्कार जीते हैं। सालाना क्रिकेट पुरस्कारों के सातवें सत्र में मयंक अग्रवाल का भी नाम शामिल है। मंधाना ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ का पुरस्कार जीतने वाली तीसरी भारतीय है। उनसे पहले मिताली राज और दीप्ति शर्मा यह पुरस्कार जीत चुकी हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ और लाला अमरनाथ को विजडन इंडिया हाल आफ फेम में शामिल किया गया। पहली भारतीय टीम के इतिहास को बयां करती प्रशांत किदाम्बी की किताब ‘क्रिकेट कंट्री’ को विजडन इंडिया ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ किताब’ चुना गया।

रिलेटेड पोस्ट्स