स्टोक्स की शानदार पारी, स्मिथ मैच से बाहर

बेन स्टोक्स के शानदार शतक (115) के बाद आर्चर की घातक गेंदबाजी की बदौलत दूसरे एशेज टेस्ट का आखिरी दिन काफी रोमांचक हो गया। इंगलैंड ने अपनी पारी 5 विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी और आस्ट्रेलिया को 267 रन का लक्ष्य दिया। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आते ही चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिये मगर मैच में पदार्पण कर रहे आर्चर ने वार्नर (5) को आउट कर आशा की किरण जगा दी। इसके बाद ख्वाजा (2) भी आर्चर की घातक गेंदबाजी का शिकार हुए। 19 रन पर आस्ट्रेलिया 2 विकेट गंवा चुका था। चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने 46 रन बनाये मगर इसके बाद मैदान में उतरते ही बेनक्राफ्ट (16) को लीच ने पगबाधा आउट कर आस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी। अंततः मुकाबला बिना हार-जीत के समाप्त हो गया।
इससे पूर्व चोटिल हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मुकाबले से बाहर हो गये। बारिश से प्रभावित इस मैच में 5वें दिन का खेल गीले आउटफील्ड के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ।
लाहबुशेन का नाम इतिहास में दर्ज
यह सीरीज़ टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए नियमों के तहत खेली जा रही है जिसमें सिर या गर्दन में चोट खाने वाले खिलाड़ी की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी मैदान में उतर सकता है। पहले चोटिल खिलाड़ी की जगह मैदान में उतरने वाला खिलाड़ी सिर्फ क्षेत्ररक्षण कर सकता था लेकिन अब मैच में पूर्ण रूप से भाग ले सकता है। आस्ट्रेलिया के अनुरोध के बाद मैच रैफरी रंजन मदुगले से अनुमति मिलते ही शनिवार को 12वें खिलाड़ी के रूप में क्षेत्ररक्षण करने वाले मार्नस लाहबुशेन रविवार को खेल शुरू होने के बाद टेस्ट इतिहास के पहले वैकल्पिक खिलाड़ी बन गये।
रिलेटेड पोस्ट्स