‘भारत में हार गये तो दक्षिण अफ्रीका के लिये सबकुछ खत्म नहीं होगा’

दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे को लगता है कि अगर टीम भारत दौरे पर जीत हासिल नहीं कर पायी तो दुनिया में सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। 36 साल के इनोक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें सहायक स्टाफ के अन्य सदस्य उनके अधीन काम करते हैं। उनका पहला दौरा भारत का होगा जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
इनोक ने अपनी कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौरा होगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम तुरंत प्रभावित कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘और अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे सबकुछ खत्म नहीं हो जायेगा। हर चीज का हमेशा एक बड़ा पहलू होता है।’ दक्षिण अफ्रीका भारत के दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों के मैचों के साथ करेगा जिसका पहला मैच धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जायेगा। इसके बाद विशाखापत्तनम में टेस्ट मुकाबले 2 से 6 अक्तूबर, पुणे में 10 से 14 अक्तूबर और रांची में 19 से 23 अक्तूबर तक खेले जायेंगे जो नव गठित आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम के लिए पहला दौरा होगा। इनोक की भूमिका फुटबाल में यूरोपीय शैली के मैनेजर की तरह है जो चयन के मामलों में अहम होते हैं। वह भारत के आगामी दौरे के लिये इंग्लिश प्रीमियर लीग के कोच पेप गार्डियोला से प्रेरणा लेंगे।
रिलेटेड पोस्ट्स