वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश से अभ्यास मैच आज से

टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के साथ जसप्रीत बुमराह 2 मैचों की सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले 3 दिवसीय अभ्यास मैच में क्रीज पर कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे।
कप्तान विराट कोहली को तीसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लग गयी थी जिससे टीम प्रबंधन सतर्कता बरतना चाहेगा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच से पहले अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। टी20 में वेस्टइंडीज को 3-0 से वाइटवाश करने के बाद भारत ने विजयी लय जारी रखते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ 2-0 से जीत ली। 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी प्रारूपों में जीत हासिल की हो। लंबे प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा 6 महीने बाद लाल गेंद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। इस प्रारूप में उप कप्तान रहाणे इंग्लिश काउंटी के लिये 7 मैचों में 23.61 के औसत से केवल 307 रन बनाये।
रिलेटेड पोस्ट्स