क्रिकेट की विलक्षण शख्सियत का नाम है शिवनारायण चंद्रपॉल

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट में वैसे तो भारतीय मूल के क्रिकेटरों की भरमार रही है, लेकिन उनमें शिवनारायन चंद्रपॉल का नाम कुछ खास ही है। चंद्रपॉल शुक्रवार 16 अगस्त को 45 साल के हो रहे हैं. क्रिकेट से जुनून की हद तक जुड़े चंद्रपॉल उन क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने बेटे के साथ ही एक घरेलू मैच में बल्लेबाजी की है। चंद्रपॉल के नाम कई यादगार पारियां हैं। उन्हें क्रीज पर लम्बे समय तक टिकने के लिए याद किया जाता है। चंद्रपॉल के नाम ऐसी कई उपलब्धियां हैं जिन्हें बेमिसाल कह सकते हैं।
भारतीय मूल के वेस्टइंडीज के क्रिकेटर चंद्रपॉल का जन्म 16 अगस्त, 1974 को गुयाना में हुआ था। उन्होंने 164 टेस्ट मैच, 268 वनडे मैच और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट मैचों में चंद्रपॉल ने 280 पारियों में 51.37 के औसत से कुल 11897 रन बनाए हैं, इसमें 30 सेंचुरी और 66 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वनडे की 251 पारियों में उन्होंने 8778 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 11 सेंचुरी और 59 हाफ सेंचुरी हैं और 150 रन का बेस्ट स्कोर भी इसमें शामिल है।
बल्ला देर से चला, लेकिन जब चला तो...
चंद्रपॉल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं, जिन्हें उन्होंने अनोखे तरह से हासिल किए. वे पहले ऐसे भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से 100 से अधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वे लंबे समय बाद वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम उम्र यानि केवल 17 साल की उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने। उनका बल्ला काफी देर से चला, लेकिन जब चला तो ऐसा चला कि वे टेस्ट में 11 हजार रन बना गए. माना जाता था कि एक बार वे क्रीज पर आ गए तो वे जाने का नाम नहीं लेते थे. अपने इस अंदाज से उन्होंने कई बार अपनी टीम की हार को टाला था. चंद्रपॉल पिछले कुछ सालों में अपने बेटे तेजनारायण के साथ गुयाना की ओर खेलते रहे। पिता-पुत्र की जोड़ी तब चर्चा में आई जब एक मैच के दौरान एक बार फिर दोनों साथ खेलते दिखे और उनमें से एक रनआउट हो गया। इस मैच में पिता शिवनारायण के सामने ही बेटा तेजनारायण रन आउट हो गया।
कप्तानी मिलते ही दोहरा शतक
बतौर कप्तान उन्होंने पहले मैच में ही दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। यह भी रोचक वाक्या है जब चंद्रपॉल को ब्रायन लारा की जगह कप्तानी मिली थी. लारा के खराब फॉर्म के चलते अचानक मैनेजमेंट ने शिवनारायण चंद्रपॉल को कप्तान बनाया था। कप्तान बनते ही अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 203 रन की पारी खेल डाली और इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से चार शतक लगे थे. वह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स