दूसरे वनडे में भारत की जीत, कोहली चमके

कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक के बाद भुवनेश्वर कुमार के 4 विकेट की बदौलत भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 59 रन से हराकर कैरेबियाई दौरे पर अपना अजेय अभियान जारी रखा। रविवार को दर्ज की गई इस जीत की बदौलत भारत ने 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच बुधवार को इसी मैदान पर खेल जाएगा। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने कोहली की 125 गेंद पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 279 रन बनाए। यह वनडे में उनका 42वां शतक था। उन्होंने इस बीच श्रेयस अय्यर (68 गेंदों पर 71) के साथ चौथे विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने अंतिम 10 ओवर में वापसी की और इस बीच केवल 67 रन दिये और 4 विकेट लिये। उसकी तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिये। मैच में दूसरी बार बारिश का खलल पड़ने के बाद वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 46 ओवर में 270 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में एक समय 4 विकेट पर 148 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम 6 विकेट 62 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 42 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद शमी (39 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (59 रन पर दो विकेट) ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज ने सतर्क शुरुआत की। क्रिस गेल और एविन लुईस (65) ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 45 रन जोड़े। गेल भुवनेश्वर के पारी के 13वें ओवर में पगबाधा हो गए। उन्होंने 24 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाए। वह इस मैच के दौरान सर्वाधिक वनडे खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज भी बने। शाई होप भी इसके बाद खलील की गेंद को विकेटों पर खेल गए। शिमरोन हेटमायर (18) अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान प्रभावी दिखे लेकिन कुलदीप की गेंद पर शार्ट कवर पर कोहली को कैच दे बैठे। पैर में जकड़न के बावजूद लुईस ने अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने निकोलस पूरण (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। कोहली ने कुलदीप की गेंद पर लुईस का एक हाथ से शानदार कैच लपकते हुए उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। पूरण, रोस्टन चेस और केमार रोच को भुवनेश्वर ने पैवेलियन भेजा। शमी ने इसके बाद शेल्डन कोटरेल और ओशेन थामस को आउट करके भारत को जीत दिलाई। इससे पूर्व पहले ओवर में क्रीज पर उतरे कोहली शुरू से ही लय में दिखे। शिखर धवन (2) की एक और नाकामी के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 रन जोड़े। इसमें रोहित का योगदान 34 गेंदों पर 18 रन का रहा। कोहली ने इस बीच 19वां रन बनाते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत रन का रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकार्ड जावेद मियांदाद (1930) के नाम पर था। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 34वीं पारी में 2000 रन भी पूरे करके अपने साथी रोहित का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली ने 112 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका 8वां और कप्तान के रूप में छठा शतक है जो रिकार्ड है। अपनी पारी के दौरान गांगुली (11363) की रन संख्या पीछे छोड़ने वाले कोहली ने अपने पसंदीदा कवर ड्राइव से तो हमेशा की तरह रन बटोरे लेकिन उनका सबसे दर्शनीय शाट जेसन होल्डर पर आगे बढ़कर लगाया गया छक्का था। धवन की खराब फार्म और बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने खराब प्रदर्शन जारी रहा।
जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाना चाहता हूं : विराट 
विराट कोहली नहीं चाहते कि क्रिकेट और जिंदगी का लुत्फ उठाते समय कप्तानी उनके आड़े आये और भारतीय कप्तान ने कहा कि यही वजह है कि अक्सर कानों में संगीत पड़ने पर वह मैदान पर थिरकने लग जाते हैं। कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बारिश के खलल के दौरान क्रिस गेल और मैदानकर्मियों के साथ कैरेबियाई धुनों पर थिरकते हुए देखा गया। कोहली ने दूसरे वनडे के बाद युजवेंद्र चहल से कहा, ‘मैं बेहद खुले दिमाग का इंसान हूं और इसलिए जब भी मुझे संगीत सुनाई देता है तो मेरे पांव खुद ही थिरकने लग जाते हैं।’ कोहली ने कहा, ‘मैं मैदान पर हर पल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यह मायने नहीं रखता कि मैं कप्तान हूं या नहीं। मैं एक खास अंदाज में नहीं चलता कि मैं कप्तान हूं तो मुझे इस तरह से खड़ा रहना है।’ भंगड़ा को अपना पसंदीदा ‘डांस’ बताने वाले कोहली ने कहा, ‘‘ भगवान ने इतनी अच्छी जिंदगी दी है, देश के लिये खेलने का इतना अच्छा मौका दिया है तो मुझे लगता है कि हमें इन पलों का भरपूर आनंद लेना चाहिए। विरोधी टीमों के साथ भी कभी कभी मजाक करना अच्छा लगता है।’

रिलेटेड पोस्ट्स