ब्राॅड ने तोड़ी कंगारुओं की कमर, स्मिथ ने शतक जड़कर की वापसी

स्टुअर्ट ब्रार्ड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हालांकि इसके बाद स्मिथ ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। स्मिथ ने सिडल के साथ मिलकर 88 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 210 तक पहुंचाया। इसके बाद सिडल 44 के निजी स्कोर पर अली का शिकार बने। उस समय स्मिथ 85 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। इसके बाद आखिरी खिलाड़ी लियोन स्मिथ का साथ देने पहुंचे और स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया और स्कोर को 229 तक पहुंचा दिया।
इससे पहले लंच तक आस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 83 रन बना चुका था। वार्नर केवल 1 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। वहीं चायकाल के आते - आते उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। 99 रन पर आस्ट्रेलिया का हेड (35) के रूप में चौथा विकेट गिरा। इसके बाद तो तू चल मैं आया सी स्थिति बन गयी। 122 रन तक पहुंचते पहुंचते आस्ट्रेलिया अपने 8 विकेट खो चुका था। वेड (1), टिम पेन (5), पैटीसन (0) और कमिंस (5) भी पैवेलियन लौट चुके थे। 

रिलेटेड पोस्ट्स