मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया 134वें डूरंड कप का आगाज

ईस्ट बंगाल ने साउथ यूनाइडेट को 5-0 से हराकर किया शानदार आगाज
खेलपथ संवाद
कोलकाता। फुटबॉल के मक्का के नाम से मशहूर कोलकाता में बुधवार को 134वां डूरंड कप का आगाज हुआ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच ईस्ट बंगाल एफसी और साउथ यूनाइडेट एफसी के बीच खेला गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'डूरंड कप फुटबॉल के सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1888 में हुई थी। खासकर क्योंकि इसकी शुरुआत बंगाल से हुई थी और इस बार बंगाल की चार टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, इससे हमें गर्व है।' उन्होंने दोहराया कि डूरंड कप सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक है। इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी, और इस बार बंगाल की चार टीमें इसमें खेल रही हैं। हमें गर्व है। आने वाले वर्षों में यह टूर्नामेंट और भी भव्य होगा। उल्लेखनीय है कि 134वें संस्करण के इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल), आई-लीग की टीमें, सशस्त्र बलों की टीमें और मलेशिया व नेपाल की आर्मी टीमें शामिल हैं। इस बार पांच राज्यों में ये मुकाबले होंगे, जिनमें कोलकाता, कोकराझार, इंफाल, शिलांग, और जमशेदपुर के छह स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
उद्घाटन मैच में ईस्ट बंगाल ने साउथ यूनाइडेट को 5-0 से हराया
फुटबॉल के मक्का के नाम से मशहूर कोलकाता में बुधवार को 134वां डूरंड कॉप का आगाज हुआ। उद्घाटन मैच (ग्रुप ए) ईस्ट बंगाल एफसी और साउथ यूनाइडेट एफसी के बीच खेला गया। ईस्ट बंगाल एफसी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उद्घटन मैच में साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से शिकस्त दी। इससे पहले ‘सिटी ऑफ जॉय’ कोलकाता ने आज एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट 134वें इंडियनऑयल डूरंड कप की रंगारंग शुरुआत का गवाह बना। विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतीकात्मक किक मारकर किया।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री सुजीत बोस और मंत्री मनोज तिवारी उपस्थित रहे। भारतीय सेना की तरफ से भारतीय सेना केपूर्व कमान प्रमुख ले. जनरल राम चंद्र तिवारी, ईस्टर्न कमांड व डूरंड कप आयोजन समिति के संरक्षक ले. जनरल मोहित मल्होत्रा एवं अध्यक्ष, डूरंड कप आयोजन समिति, मेजर जनरल राजेश अरुण मोगे, उपाध्यक्ष, डूरंड कप आयोजन समिति, मेजर जनरल विजयकुमार आर. जगताप, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 59 इन्फैंट्री डिवीजन और नेपाल सेना की तरफ से मेजर जनरल ध्रुब प्रकाश शाह उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन
उद्घाटन समारोह की शुरुआत बंगाल की प्रसिद्ध "बाउल गायकी" से हुई, जो भक्ति, दर्शन और लोक परंपरा का संगम है। मराठा लाइट इन्फैंट्री की "झांग पताका" नृत्य, राजपुताना राइफल्स द्वारा क्राव मागा, असम रेजीमेंटल सेंटर द्वारा बैलेंस और सहनशक्ति का प्रदर्शन, आर्ट मराठा लाइट इन्फैंट्री द्वारा मार्शल, सिख रेजीमेंट द्वारा भांगड़ा, 5 गोरखा राइफल्स द्वारा खुकरी नृत्य, सिख रेजीमेंट और सिख लाइट इन्फैंट्री द्वारा गतका और एनसीसी कैडेट्स के साथ सभी कलाकारों की एक भव्य फ्यूजन प्रस्तुति ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया।
समारोह की मुख्य झलक: हेलीकॉप्टर फ्लाई-पास्ट
समारोह की सबसे रोमांचक झलक रही आर्मी एविएशन के तीन हेलीकॉप्टर्स का फ्लाई-पास्ट। एक ने एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ने तिरंगा फहराया, दो चीता हेलीकॉप्टर्स ने ईस्टर्न कमांड और डूरंड कप के झंडे लहराए। हाफ टाइम में आर्मी पाइप बैंड की धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।