यूपी को शीघ्र मिलेंगे 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी

प्रदेश में दूर होगी प्रशिक्षकों की कमी और सुधरेगा प्रशिक्षण स्तर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शूरू करने के निर्देश

विकास मिश्र

लखनऊ। जिला क्रीड़ाअधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी की कमी से जूझ रहे खेल निदेशालय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने बड़ी राहत भरी सूचना दी है। खेल निदेशक डॉ. राम प्रकाश सिंह के 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी की भर्ती के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

खेल निदेशालय को सात वर्ष बाद क्रीड़ाधिकारी और उप क्रीड़ाधिकारी मिलेंगे। इन पदों पर अधिकारियों की भारी कमी के कारण विभाग में प्रशिक्षण का काम प्रभावित है, जिसका असर खिलाड़ियों की तैयारी पर भी पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल विभाग में बड़े स्तर पर भर्ती को मंजूरी दी है। लम्बे इंतजार के बाद अब प्रदेश को 16 क्रीड़ाधिकारी और 84 उप क्रीड़ाधिकारी मिलेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। खेल विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव आयोग को भेजा है। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री को 16 स्पोर्ट्स आफिसर और 84 डिप्टी स्पोर्ट्स आफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने तत्काल मंजूरी दे दी।

(साभार दैनिक जागरण)

रिलेटेड पोस्ट्स