हैलो रंजीत, एनसी क्लासिक देखने आओ यात्रा का खर्च मैं उठाऊंगा

एनसी क्लासिक देखने के इच्छुक प्रशंसक को नीरज चोपड़ा की सौगात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एक प्रशंसक ने बुधवार को पहला एनसी क्लासिक टूर्नामेंट देखने की इच्छा जताते हुए सोशल मीडिया पर 2000 रूपये देने का अनुरोध किया। जवाब में भालाफेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने खुद उनकी बेंगलुरू यात्रा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया।
दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता चोपड़ा ने प्रशंसक को पूरा वीवीआईपी अनुभव देने का वादा किया। 5 जुलाई को होने वाली स्पर्धा के लिए बेंगलुरू में रहने का बंदोबस्त भी शामिल है। तमिलनाडु के कोयंबटूर के भालाफेंक प्रशंसक रंजीत कुमार रविचंद्रन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके कहा था कि वह भारत में नीरज चोपड़ा के नाम पर होने वाला यह टूर्नामेंट देखना चाहते हैं।
उन्होंने लिखा था कि कोई मुझे 2000 रूपये दे सकता है ताकि मैं कोयंबटूर से जाकर यह देख सकूं। चोपड़ा ने जवाब में लिखा ,‘‘ हैलो रंजीत। तुम्हें बेंगलुरू में पूरा वीवीआईपी अनुभव मिलेगा क्योंकि एनसी क्लासिक देखने के लिए इस यात्रा का खर्च मैं उठाऊंगा। रेडिसन होटल को धन्यवाद क्योंकि तुम मुझसे 90 मीटर की दूरी पर रहोगे। मिलते हैं।
यह टूर्नामेंट 24 मई को होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया। चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से इसे मान्यता मिली है। इसमें सात शीर्ष अंतरराष्ट्रीय भालाफेंक खिलाड़ी और पांच भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।