अचानक अगरतला के साई केंद्र पहुंचीं खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे

केन्द्रीय मंत्री ने वहां सुविधाओं का लिया जायजा, खिलाड़ियों से की बात

खेलपथ संवाद

अगरतला। खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे मंगलवार को अचनाक ही अगरलता के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करने पहुंचीं। उन्होंने औचक दौरे के दौरान सुविधाओं का जायजा लिया और खिलाड़ियों को परेशानी को सुना। खडसे इस समय सरकार की पूर्वोत्तर सम्पर्क सेतु संवाद पहल के तहत त्रिपुरा के दौरे पर हैं।

साई के खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) के दौरे पर खडसे ने अभ्यास सुविधाओं, कोचों के काम और खिलाड़ियों की प्रगति का जायजा लिया। मंत्रालय के अनुसार, खेल राज्यमंत्री ने एसटीसी केंद्र की अत्याधुनिक सुविधाओं का मुआयना किया।

अगरतला स्थित केंद्र जिम्नास्टिक पर केंद्रित है। खडसे ने केंद्र में अभ्यास उपकरणों, होस्टल सुविधाओं, खिलाड़ियों की खुराक, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता सेवा का जायजा लिया। उन्होंने बाद में कहा, भारत का भविष्य इन युवाओं के हाथ में है। केंद्र सरकार इनके साथ है और इनकी सफलता के लिए प्रतिबद्ध है।

रिलेटेड पोस्ट्स