नीरज का भाला डायमंड लीग में 90 मीटर पार

चोपड़ा ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो आना अभी बाकी
दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहा भारतीय जांबाज
खेलपथ संवाद
दोहा। दोहा डायमंड लीग 2025 भारत के स्टार भाला फेंक नीरज चोपड़ा और भारतवासियों के लिए काफी यादगार साबित हुई। आखिरकार टोक्यो ओलम्पिक विनर नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का थ्रो फेंक डाला। उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया। नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका। बता दें कि उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलम्पिक में सिल्वर मेडल भी जीता था।
भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के दोहा चरण में आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार कर ली। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। दो ओलम्पिक पदक जीत चुके 27 वर्षीय चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।
दोहा डायमंड लीग स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के लिए मिलाजुला अनुभव लेकर आया। वह करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार करने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि, नीरज का मानना है कि वह आगे के टूर्नामेंट्स में भी 90 मीटर की दूरी तय कर सकते हैं, क्योंकि उनकी कमर की चोट लगभग ठीक हो गई है। इस स्टार भारतीय एथलीट का कहना है कि वह पिछले कुछ वर्षों में इसी दिक्कत से जूझ रहे थे और तभी 90 मीटर की दूरी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, अब वह तैयार हैं और विश्व चैम्पियनशिप में भी कमाल करने की कोशिश करेंगे।
दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता 27 साल के नीरज ने दोहा डायमंड लीग में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर की दूरी तय की और वह 90 मीटर भाला फेंकने वाले दुनिया के कई दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए। नीरज के मौजूदा कोच चेक गणराज्य के यान जेलेज्नी के नाम विश्व रिकॉर्ड है। नीरज यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे एशियाई और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बन गए। हालांकि, दोहा में जूलियन वेबर ने बाजी पलट दी और अपने छठे और अंतिम थ्रो में नीरज से ज्यादा दूर भाला फेंक कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वेबर ने 91.06 मीटर दूर भाला फेंका। वेबर के अंतिम प्रयास से पहले नीरज आगे चल रहे थे।
नीरज ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो आना अभी बाकी है
पीठ की समस्या ठीक होने के बाद नीरज ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। फैंस इस साल उनसे 90 मीटर के और थ्रो की उम्मीद कर सकते हैं, जो पिछले पांच वर्षों से उनके लिए एक मायावी उपलब्धि है। आत्मविश्वास से भरे और चोट-मुक्त नीरज जेलेज्नी के मार्गदर्शन में कुछ पहलुओं को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में जेलेज्नी को नीरज का कोच बनाया गया था, लेकिन नीरज ने कहा कि वे इस साल फरवरी से ही साथ काम कर रहे हैं।
नीरज ने मैच के बाद कहा, 'मैं 90 मीटर का आंकड़ा छूकर बहुत खुश हूं, लेकिन यह वास्तव में थोड़ा कड़वा-मीठा अनुभव है। कोई बात नहीं, मैं और मेरे कोच अभी भी मेरे थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ काम करना शुरू किया था। मैं अभी भी चीजें सीख रहा हूं। पिछले कुछ वर्षों में मुझे हमेशा कमर में दर्द महसूस होता था और परेशानी रहती थी। इस वजह से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहा था। इस साल मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं, हम कुछ पहलुओं पर भी काम करेंगे और इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं इस साल विश्व चैंपियनशिप तक आने वाले इवेंट में 90 मीटर से अधिक थ्रो कर सकता हूं।'
विश्व चैम्पियनशिप 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में
विश्व चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित की जाएगी। दोहा डायमंड लीग के बाद नीरज पोलैंड में ओरलेन जानुज कुसोसिंकी स्मृति टूर्नामेंट खेलेंगे। वह 24 जून से चेक गणराज्य में गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे जहां पिछले दो सत्र में वह चोट के कारण नहीं खेल सके थे। अब जब 90 मीटर का आंकड़ा पार हो गया है, तो उनके अगले लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा, 'मेरा अगला लक्ष्य सिर्फ 90 मीटर भाला फेंकना है, इससे कम नहीं। मेरा मानना है कि मैं और दूर तक फेंकने के लिए तैयार हूं। यह एक लम्बे सत्र की शुरुआत है।'
मुझे बहुत खुशी है कि जेलेज्नी मेरे कोच हैं'
नीरज ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि जेलेज्नी मेरे कोच हैं और हमने दक्षिण अफ्रीका में बहुत मेहनत की है। हम अभी भी कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं।' नीरज ने कहा कि यहां की परिस्थितियों ने भी उन्हें बड़े थ्रो करने में मदद की और जेलेज्नी ने भी उन्हें बताया कि वह 90 मीटर का आंकड़ा पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैं वार्म-अप थ्रो कर रहा था, तो मेरे कोच ने कहा कि यही वह दिन है जब मैं 90 मीटर थ्रो कर सकता हूं। मेरे 90 मीटर थ्रो के बाद भी, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं दो या तीन मीटर और दूर तक थ्रो कर सकता हूं।'
'मैंने वेबर से कहा कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं।'
नीरज ने कहा, 'हवा निश्चित रूप से मदद करती है और मौसम थोड़ा गर्म है और इससे मदद मिलती है। यह साल की पहली प्रतियोगिता है, इसलिए हर कोई लंबे समय के बाद एक नई मानसिकता के साथ आया था और थ्रो के लिए अंदर से भूख थी। मैंने जूलियन (वेबर) से भी कहा कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं। मैं उनके लिए भी खुश हूं। हमने इतने वर्षों से 90 मीटर के लिए बहुत मेहनत की है और इसलिए हम खुश हैं। यह हमारे बीच एक अच्छी पुश की तरह है और अगली प्रतियोगिता में हम एक-दूसरे को फिर से पुश करेंगे और दूर तक थ्रो करेंगे।'
नीरज को इस बात का है अफसोस
नीरज इस बात से दुखी हैं कि जब उन्होंने पहले राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था, तब भी उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था और इस बार जब पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा पार कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया, तब भी दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। उन्होंने कहा, 'ऐसा पहले भी हुआ था। जब मैंने तुर्की में 89 मीटर से अधिक की थ्रो फेंकी थी और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, तो भी मैं दूसरे स्थान पर रहा था। स्टॉकहोम डीएल में जब मैंने 89.94 मीटर फेंका, तो मैं फिर से दूसरे स्थान पर रहा। यहां भी ऐसा ही हुआ।'
वहीं, वेबर ने कहा कि उन्होंने कुछ अतिरिक्त नहीं किया, लेकिन उन्हें लग रहा था कि वे यहां 90 मीटर का आंकड़ा पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि यह कैसे हुआ। मेरे फिजियोथेरेपिस्ट की बदौलत मुझे बहुत अच्छी मालिश मिली। मजा आया। नीरज ने अपना पहला 90 मीटर से अधिक फेंका और मैं अपने आखिरी थ्रो में उस निशान से आगे निकल गया और वह बिल्कुल सही था।
'हम लम्बे समय से 90 मीटर थ्रो के लिए लड़ रहे थे'
वेबर ने कहा, 'मैं नीरज के लिए बहुत खुश था। हम लंबे समय से 90 मीटर थ्रो के लिए लड़ रहे थे और हम दोनों ने अब इसे हासिल कर लिया। इसलिए, यह हमारे लिए बहुत खास था।' यह वेबर का पहला 90 मीटर से अधिक का प्रयास भी था और वह प्रतिष्ठित मार्क को पार करने वाले 26वें भाला फेंकने वाले एथलीट बन गए। उनका प्रयास इस सीजन में अब तक का बेस्ट थ्रो है। दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के अपने शुरुआती थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
भारत खुश और गौरवान्वित हैः पीएम मोदी
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा छुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में ऐसा किया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे। नीरज की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून को जाता है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत खुश और गौरवान्वित है।' पीएम ने लिखा, 'शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है।' नीरज ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका और आखिरकार 90 मीटर की सीमा को पार कर लिया। हालांकि, उन्हें दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने अंतिम प्रयास में 91 मीटर दूर भाला फेंका और पहला स्थान हासिल किया।
27 वर्षीय दोहरे ओलंपिक पदक विजेता ने अपने तीसरे प्रयास में अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका, जबकि वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के यान जेलेज्नी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं। टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97 मीटर) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं।