सूर्यकुमार पत्नी देविशा संग विम्बलडन मैच देखने पहुंचे

जसप्रीत बुमराह-संजना ने भी लगाया ग्लैमर का तड़का

खेलपथ संवाद

लंदन। सबसे बड़ा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विम्बलडन धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। पुरुष और महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबलों की आज से शुरुआत हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में फिल्म और खेल जगत के कई सितारों ने ग्लैमर का तड़का लगाया। एंड्रयू गारफिल्ड और टॉम हॉलैंड से लेकर ब्रायन लारा और विराट कोहली तक इस टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके हैं।

अब बुधवार को भारत के दो और स्टार क्रिकेटर्स विम्बलडन का मुकाबला देखने पहुंचे। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा के साथ विम्बलडन मैच देखने पहुंचे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी पत्नी संजना के साथ विम्बलडन का मैच देखा। इन दोनों की तस्वीरें विम्बलडन ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

सूर्यकुमार इन दिनों हर्निया की सर्जरी के लिए यूरोप गए थे। जर्मनी में उनकी सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह पत्नी के साथ क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में वह इंग्लैंड पहुंचे। वहीं, बुमराह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। विम्बलडन ने सूर्यकुमार और बुमराह का आभार भी जताया है।

इससे पहले क्रिकेट जगत से दीपक चाहर पत्नी जया भारद्वाज के साथ विम्बलडन देखने पहुंचे थे। वहीं, विराट कोहली ने भी पत्नी अनुष्का के साथ विम्बलडन का मुकाबला देखा था। वहीं, इंग्लैंड के सुपरस्टार जो रूट भी पत्नी कैरी कॉटरेल और जेम्स एंडरसन पत्नी डैनिएला लॉयड के साथ विम्बलडन देखने पहुंचे थे।

महान ब्रायन लारा भी इसमें हाजिरी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज से समय निकालकर विम्बलडन का लुत्फ उठाने पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ भी नजर आईं। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी विम्बलडन मैच देखने पहुंचे। इस दौरान वह सूट-बूट में नजर आए।

भारत के पूर्व मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री भी विंबलडन में मौजूद थे। उन्होंने सेंटर कोर्ट से एक सेल्फी पोस्ट की। उन्होंने 'टेनिस के घर' में वापस आने पर अपनी खुशी व्यक्त की और अल्काराज बनाम नॉरी मुकाबले का लुत्फ उठाया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी विंबलडन 2025 में शिरकत की। उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं। वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे हैं और इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में पहुंचकर उन्होंने उसका लुत्फ उठाया।

रिलेटेड पोस्ट्स