रविवार को विराट कोहली रचेंगे वनडे में इतिहास

कीवियों के खिलाफ मैच में उतरते ही कर लेंगे धोनी-द्रविड़ की बराबरी
खेलपथ संवाद
दुबई। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही इतिहास रच देंगे। यह उनके वनडे करियर का 300वां मुकाबला होगा। इसी के साथ वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। 
किंग कोहली से पहले भारत के छह खिलाड़ियों ने 300 और उससे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। इनमें शीर्ष पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए। दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 347 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। राहुल द्रविड़ (340) तीसरे, मोहम्मद अजहरुद्दीन (334) चौथे, सौरव गांगुली (308) पांचवें और युवराज सिंह (301) छठे पायदान पर मौजूद हैं। 
कोहली से पहले 21 बल्लेबाजों ने किया यह कारनामा
विराट कोहली ने अपने अब तक के करियर में 299 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट और 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का दबदबा है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली से पहले 21 खिलाड़ियों ने वनडे में 300 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं।
केएल राहुल ने की विराट कोहली की तारीफ
शुक्रवार को केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की तारीफ करते हुए कहा- वह जिस तरह का खिलाड़ी रहा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता... उसने बहुत सारे खेल खेले हैं, अंतरराष्ट्रीय खेल खेले हैं और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहा है। वह एक महत्वपूर्ण वरिष्ठ खिलाड़ी है, जिसे हम हमेशा आदर्श मानते हैं। उम्मीद है कि उसमें और भी कई शतक बाकी हैं।
भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी
भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक का सफर शानदार रहा है। रोहित शर्मा की सेना ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप स्टेज पर भारत को तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, जो दो मार्च को दुबई में होगा। यह मैच सेमीफाइनल की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है।
रिलेटेड पोस्ट्स