देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक को दिलाई 5 विकेट से जीत, फाइनल में प्रवेश

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हरियाणा को मिली पराजय
खेलपथ संवाद
वडोदरा।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को पांच विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बुधवार को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक ने 47.2 ओवर में पांच विकेट पर 238 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हरियाणा के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसमें कप्तान और उसके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में आउट हो गये। लेकिन देवदत्त (86 रन, आठ चौके, एक छक्का) और स्मरण (76 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने यह लक्ष्य 47.2 ओवर में पांच विकेट पर 238 रन बनाकर हासिल कर लिया।
विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच मुकाबले से होगा दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला
अब चार बार की चैंपियन कर्नाटक का सामना खिताब के लिए विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। अग्रवाल के आउट होने के बाद केवी अनीश (22 रन) ने पहला रन बनाने के लिए 14 गेंद का सामना किया और धीमी पिच पर सहज नहीं लगे।

रिलेटेड पोस्ट्स