इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने जीता पांचवां वनडे

सीरीज भारतीय अंडर-19 टीम के नाम

खेलपथ संवाद

वॉरसेस्टर। बेन मायेस और बेन डॉवकिंस के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने पांचवें वनडे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम को सात विकेट से हराया। भारत ने हालांकि, 3-2 से यह सीरीज अपने नाम की। आरएस अंबरिश के अर्धशतक की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 31.1 ओवर में तीन विकेट पर 211 रन बनाकर मैच जीता।

इंग्लैंड के लिए मायेस ने 76 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। भारत की ओर से नमन पुष्पक ने दो विकेट और दीपेश देवेंद्रन ने एक विकेट लिया। भारत ने पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और अंबरिश के 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीपेश ने जोसेफ मूरेस को आउट किया जो पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डॉवकिंस और मायेस ने दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े।

डॉवकिंस 53 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रॉकी फ्लिंटॉफ भी चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, मायेस और कप्तान थॉमस रेव ने इंग्लैंड को जीत दिलाई। रेव 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के विकेट जल्द गंवा दिए। म्हात्रे और विहान ने एक-एक रन बनाए। शुरुआती झटके लगने के बाद पिछले मैच के शतकवीर सूर्यवंशी और राहुल कुमार ने टीम की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। वैभव हालांकि, इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 42 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। वैभव के आउट होने के बाद राहुल कुमार 21 रन और हरवंश पंगालिया 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अम्बरीश ने अकेले संभाला मोर्चा

कनिष्क चौहान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह भी 24 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर दीपेश देवेंद्रम खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। हालांकि, सात विकेट गिरने के बाद अंबरिश ने युद्धजीत गुहा के साथ मिलकर पारी को संभाला। भारत के लिए अंबरिश के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अंबरिश ने युद्धजीत गुहा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। गुहा 10 रन बनाकर आउट हुए जिससे इन दोनों के बीच साझेदारी का अंत हुआ।

इसके बाद नमन पुष्पक खाता खोले बिना आउट हुए। भारत के लिए अंबरिश के अलावा अनमोलजीत सिंह पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड अंडर-19 टीम की ओर से एएम फिंच और राल्फी एलबर्ट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मैथ्यू फिरबैंक, सेबास्टियन मोर्गन, एलेक्स ग्रीन और एकांश सिंह को एक-एक विकेट मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स