हार्दिक पंड्या के साथ बीसीसीआई कर रही भेदभाव

छह में से पांच टी20 सीरीज जीतने वाला कप्तान
खेलपथ संवाद
मुम्बई। टी20 विश्व कप 2024 के बाद जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तो हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना तय माना जा रहा था। हालांकि, गौतम गंभीर के कोच बनते ही सबकुछ बदल गया। साल 2023 में रोहित की गैरहाजिरी में हार्दिक पांड्या ने ही टीम इंडिया की कमान संभाली थी।
टी20 विश्व कप में वह उप कप्तान रहे थे। हालांकि, गंभीर के कार्यकाल में न सिर्फ हार्दिक को कप्तानी से हटाया गया, बल्कि उप कप्तान का दर्जा भी छीन लिया गया। इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। अब एक बार फिर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए तो बीसीसीआई ने हार्दिक के टीम में होने के बावजूद अक्षर पटेल को सूर्यकुमार का डिप्टी यानी टी20 टीम का उपकप्तान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बात सामने आई है कि यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भविष्य के कप्तानों के रूप में तैयार किए जाने की संभावना है, लेकिन हार्दिक को कप्तानी के बहस से दूर कर दिया गया है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम को कुछ शानदार जीत दिलाने के बावजूद लीडरशिप ग्रुप से हार्दिक की अनुपस्थिति कई लोगों को चकित करती है। इस ऑलराउंडर के साथ जो कुछ भी हुआ उसने भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को हैरान कर दिया है।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हार्दिक पंड्या के साथ क्या हुआ? कोई भी उनके बारे में सोच नहीं रहा या बात नहीं कर रहा है। उसके साथ वास्तव में क्या हुआ है? वह निश्चित तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में होंगे। वह टीम में संतुलन लाते हैं। टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को छह टी20 सीरीज में से पांच जिताए। जब रोहित उपलब्ध नहीं होते थे तब हार्दिक कप्तान हुआ करते थे।'
हार्दिक को भारत की सीमित ओवरों की टीमों के उप-कप्तान के रूप में भी नहीं देखा जा रहा है। बोर्ड अब सक्रिय रूप से नए उम्मीदवारों को विकसित करने पर काम कर रहा है। हार्दिक आईपीएल में फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की अगुआई करते दिखेंगे। इस टीम में भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं।
आईपीएल की कप्तानी को देश के साथ नहीं जोड़ा जा सकता
आकाश ने कहा, 'अचानक क्या हो गया? वह उप कप्तान भी नहीं हैं। उनके बारे में कोई बात नहीं की जा रही है। मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन खराब गया था, लेकिन आप इसके लिए हार्दिक को दोषी नहीं ठहरा सकते। भले ही प्रदर्शन और उनकी कप्तानी खराब थी, लेकिन इसका भारतीय क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय टीम की कप्तानी फ्रेंचाइजी कप्तानी के आधार पर तय नहीं होती है। अगर ऐसा होता तो मामला कुछ और होता। ऐसे कई कप्तान रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में फ्रेंचाइजी के कुछ नहीं करने के बावजूद भारत का नेतृत्व किया।'
हार्दिक के साथ जो हो रहा है वह मेरी समझ से परे
आकाश ने कहा, 'हार्दिक के साथ जो हो रहा है वह मेरी समझ से परे है। इस बारे में कुछ स्पष्टता होनी चाहिए कि क्या उन्हें आगे कप्तानी उम्मीदवार माना जा सकता है। ऐसा लग रहा है कि हम तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों की ओर बढ़ रहे हैं। हार्दिक उप कप्तान भी नहीं है और यह थोड़ा हैरानी भरा है।' हार्दिक अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलते दिखेंगे। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में शामिल किया जा सकता है।