पहली बार प्रो कबड्डी लीग चैम्पियन बनी हरियाणा स्टीलर्स
फाइनल में तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को हराया
खेलपथ संवाद
मुम्बई। रविवार रात हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग का ग्यारहवां सीजन जीत लिया। यह हरियाणा स्टीलर्स का प्रो कबड्डी लीग में पहला टाइटल है। इससे पहले उसे तीन बार खिताबी मुकाबलों में पराजय का सामना करना पड़ा था। दरअसल अब तक पटना पाइरेट्स रिकॉर्ड तीन बार टाइटल जीत चुकी है, लेकिन चौथी बार खिताब जीतने का उसका सपना अधूरा रह गया।
इससे पहले पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स फाइनल में हार गई थी लेकिन इस बार उसके खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की। हरियाणा स्टीलर्स ने खिताब की प्रबल दावेदार पटना पाइरेट्स को हराया। हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 की स्कोरलाइन से शिकस्त दी। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विनय ने 6 प्वॉइंट्स हासिल किए जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने रेडिंग में 5 प्वॉइंट्स जुटाए। इसके अलावा मोहम्मदरेजा शादलू और शिवम पटारे ने हाई-5 मारा। वहीं, मोहम्मदरेजा शादलू बतौर प्लेयर दूसरी बार टाइटल जीतने में कामयाब रहे।
दरअसल दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर फाइनल मैच का दबाव साफ़ तौर पर देखा जा सकता था। इसी वजह से स्कोर कम रहा। हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स जीत दर्ज करने के बाद उछल पड़े। साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स कोर्ट पर ही वे नाचने लगे। इन खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बन रही थी। बताते चलें कि पिछले सीजन फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को पुणेरी पलटन ने हरा दिया था, लेकिन इस बार हरियाणा स्टीलर्स टाइटल जीतने में कामयाब रही।