राष्ट्र की 31 विभूतियां भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित

केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के करकमलों से दिए गए अवॉर्ड
खेलपथ संंवाद
नई दिल्ली।
खेल के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए 31 विभूतियों को करतल ध्वनि के बीच रहबरे-आजम सर छोटूराम भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली के लोधी रोड स्थित इस्लामी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। यह सम्मान अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले खिलाड़ी, अकादमी व संस्थान को दिया जाता है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने रहबरे आज़म सर छोटूराम मेमोरियल 10वें भारत गौरव अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम कालीरमण फाउंडेशन द्वारा दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, खेल, समाजसेवा, विज्ञान, कला, संगीत, राजनीति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 31 विभूतियों को सम्मानित किया। समारोह में सांसद धर्मबीर चौधरी, पूर्व सांसद लोकेश चटर्जी और यूएसए से आई मंजू कालीरमन ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। 
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत गौरव अवॉर्ड जैसी पहल देश की उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से देश का नाम रोशन किया है। ये पुरस्कार न केवल उनके योगदान का सम्मान है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं। यह आयोजन उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो देश के विकास में योगदान देने का सपना देखते हैं। 
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने आयोजकों और सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने ऐसे प्रयासों को जारी रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का आह्वान किया। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यक्रम में सम्मिलित और सम्मानित हुए पैरा ओलम्पिक पदक विजेता सिमरन शर्मा, ओलम्पिक हॉकी खिलाड़ी संजय कालीरमन, अर्जुन अवॉर्डी सुनील कुमार, द्रोणाचार्य अवॉर्डी ललित कुमार जैसी हस्तियों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कुश्ती कोच वेदप्रकाश जावला को दिया गया, जबकि यूथ आइकन अवॉर्ड इनायत अली (आर्म रेसलिंग), मोनिका कालीरमन (कुश्ती), और अक्षयता ढेकले (हॉकी) जैसे युवा सितारों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें आगे भी देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
सम्मान समारोह में सोनीपत जिले के गांव डबरपुर निवासी अर्जुन अवॉर्डी पहलवान सुनील कुमार व सोनीपत के ककरोई रोड स्थित युद्धवीर अखाड़ा को रहबरे-आजम सर छोटू राम भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  युद्धवीर अखाड़ा की इस साल की उपलब्धियों को देखते हुए लड़कियों की सर्वश्रेष्ठ अकादमी का पुरस्कार दिया गया।
प्रशिक्षक कुलबीर राणा ने बताया कि यह सम्मान समारोह कालीरमण फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जाता है। संस्था की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा में अब 8 अंतरराष्ट्रीय व 22 राष्ट्रीय पहलवान अभ्यास कर रही हैं। लड़कियों की सर्वश्रेष्ठ अकादमी के लिए अखाड़े को पुरस्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में अखाड़ा के प्रशिक्षक कुलदीप राणा व सीमा राणा को सम्मानित किया गया। इस वर्ष अखाड़े की पहलवान रुबीन ने अंडर-15 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता व तपस्या ने अंडर-20 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते थे। साथ ही पहलवान शिक्षा खरब ने अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था वहीं, बिपाशा ने सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की थी।
पर्वतारोही रीना भट्टी को मिला सर छोटूराम मेमोरियल भारत गौरव अवॉर्ड
हरियाणा की बेटी और साहसिक खेलों में अपनी पहचान बनाने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी को सर छोटूराम मेमोरियल भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रीना भट्टी ने अपनी अद्भुत उपलब्धियों से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से को केवल 20.5 घंटे में फतह कर इतिहास रच दिया। दुनिया की प्रसिद्ध आमा डबलम चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली हरियाणा की पहली महिला पर्वतारोही बनकर मिसाल पेश की। अवॉर्ड कमेटी के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने रीना की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनके साहस और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार बनाया। इस भव्य समारोह में कला, संगीत, खेल, राजनीति, विज्ञान, डिजिटल, पत्रकारिता, और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अन्य महानुभावों को भी सम्मानित किया गया। रानी ने कहा कि यह सम्मान मुझे और भी ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी सफलता हर उस युवा को समर्पित है, जो बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स