पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव
बेंगलूरू टेस्ट हारने के बाद दबाया पैनिक बटनः सुनील गावस्कर
खेलपथ संवाद
पुणे। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल की जगह आकाश दीप और शुभमन गिल को टीम में शामिल करने के साथ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन को मौका दिया है।
गावस्कर ने गुरुवार को टॉस के बाद कहा, 'यह भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है। आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं।' पिछले सप्ताह पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम 46 रन पर आउट हो गयी थी। गावस्कर ने कहा, 'जब तक चोट की चिंता न हो, मैं बहुत सी टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता। वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है कि वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं। उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्हें निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है। हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा क्योंकि उनकी गेंद वामहस्त बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ निकलती है।'
दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि उनके प्लेइंग-11 में एक फोर्स्ड चेंज है। मैट हेनरी चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया गया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो भारत ने यहां दो टेस्ट खेले हैं और एक में जीत हासिल की है तो दूसरे में उन्हें हार मिली है। भारत ने पुणे में पहला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और तब टीम इंडिया को 333 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अक्तूबर 2019 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। तब टीम इंडिया को पारी और 137 रन से जीत मिली थी।