आज महिला टी-20 विश्व कप को मिलेगा नया चैम्पियन

खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा
खेलपथ संवाद
दुबई।
महिला टी20 विश्व कप अपने चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास विश्व चैम्पियन बनने का सुनहरा अवसर है। दोनों ही टीमों को अब तक टी20 विश्व कप जीतने का गौरव नहीं मिला है। दोनों टीमें अपने पहले खिताब के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
न्यूजीलैंड महिला टीम ने 2000 में वनडे विश्व कप जीता था लेकिन मौजूदा टीम का कोई भी सदस्य उस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा नहीं रहा। महिला टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार दस मैच हारे थे लेकिन डिवाइन के नेतृत्व में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम में सूजी बेट्स जैसी बल्लेबाज और एमिलिया केर जैसी उपयोगी ऑलराउंडर मौजूद हैं। डिवाइन, सूजी बेट्स और लिया ताहूहू के लिए यह न्यूजीलैंड की जर्सी में अंतिम वैश्विक टूर्नामेंट माना जा रहा है। 35 साल की डिवाइन के खाते में सफेद गेंद के प्रारूप में सात हजार से ज्यादा रन हैं जबकि 37 साल की बेट्स दस हजार से ज्यादा रन बना रही हैं। 34 साल की ताहूहू वनडे में 112 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 93 विकेट ले चुकी हैं। न्यूजीलैंड की टीम खिताब जीतने के लिए कोई कसर नहीं रखेगी। न्यूजीलैंड की ओर से एमिलिया केर अब तक 12 विकेट ले चुकी हैं। उन्हें ईडन कारसन (08), रोजमैरी मायर (07) और अनुभवी ताहूहू से अच्छा सहयोग मिला है।
पिछले फाइनल का मलाल दूर करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम भी खिताब जीतने के लिए बेताब होगी। पिछली बार अपने घरेलू मैदानों में हुए टी 20 विश्व कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 19 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वे पिछली बार की कसक को दूर कर चैंपियन बनना चाहेगी। यह दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसने छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को लगातार आठवीं बार फाइनल में प्रवेश करने से रोका है। जबकि पहले मैच में मजबूत भारतीय टीम को हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। 
ये अफ्रीकी खिलाड़ी भी नहीं हैं किसी से कम
दक्षिण अफ्रीका की दो बल्लेबाज लौरा वॉलवार्ट (190 रन) और तंजीम ब्रिटस (170 रन) अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। उनके पास मलाबा जैसी अच्छी गेंदबाज हैं जिन्होंने गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए थे और टीम ने दो ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। मलाबा अभी तक दस विकेट ले चुकी हैं। शीर्ष क्रम पर जहां वॉलवार्ट और ब्रिट्स हैं वहीं एनाके बोश और मारिजाने कैप से भी टीम को बड़ी उम्मीदें रहेंगी।  

 

रिलेटेड पोस्ट्स