इंग्लैंड से हारकर पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
खेलपथ संवाद
मुल्तान।
मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से पारी और 47 रनों से हार गई। पहली पारी में पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले बोर्ड पर 823/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 220 रन ही बना सकी। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए। 
टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के लम्बे इतिहास में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से हारने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले 2023 में आयरलैंड की टीम ने पहली पारी में 492 रन बनाए थे और श्रीलंका से गॉले टेस्ट में पारी और 10 रन से हार गई थी। पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट से जीत हासिल नहीं कर पाई है। मार्च 2022 से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम अपने घर में पिछले 11 टेस्ट में सात हार चुकी है, जबकि चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। यह पाकिस्तान द्वारा अपने घर में नहीं जीत पाने की सबसे लम्बी स्ट्रीक है। इससे पहले टीम फरवरी 1969 से लेकर मार्च 1975 तक 11 टेस्ट में नहीं जीत पाई थी। तब टीम एक टेस्ट हारी थी और 10 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। फरवरी 1994 और 1997 के बीच न्यूजीलैंड के 12 टेस्ट मैचों के बाद से 11 मैचों में किसी टीम के लिए घर में नहीं जीत पाने का सिलसिला (जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को छोड़कर) सबसे लंबा है। यह पाकिस्तान के लिए लगातार छठी टेस्ट हार भी है।
इंग्लैंड ने एशियाई धरती पर सिर्फ दूसरी बार कोई टेस्ट पारी के अंतर से जीता है। इससे पहले 1976 में उसने भारत को दिल्ली में पारी और 25 रन से हराया था। पाकिस्तान की यह घर में पारी के अंतर से पांचवीं सबसे बड़ी हार है। वेस्टइंडीज इस लिस्ट में शीर्ष पर है। उसने 1959 में पाकिस्तान को उसके घर में पारी और 156 रन से हराया था। किसी टेस्ट की पहली पारी में 500 से अधिक रन देने के बावजूद इंग्लैंड की यह नौवीं जीत है (तीन बैजबॉल युग में आए हैं)। इस लिस्ट में छह जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम पांच टेस्ट हार चुकी है, जो कि सबसे ज्यादा है। इस लिस्ट में तीन हार के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश दो-दो हार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान की ओर से इस टेस्ट की पहली पारी में तीन शतक लगे। हारने वाली टीम की ओर से एक पारी में तीन शतक सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 2022 में पाकिस्तान की ओर से ही इंग्लैंड के खिलाफ और 1992 में श्रीलंका की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में तीन-तीन शतक आए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स