ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत

मेगन और सदरलैंड की शानदार गेंदबाजी
खेलपथ संवाद
शारजाह।
बेथ मूनी की शानदार पारी के बाद मेगन शट और एनाबेल सदरलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में न्यूजीलैंड को 60 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.2 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआत से विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज अमेलिया केर ने कुछ सधी हुई पारियां खेली। केर ने 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए, जबकि बेट्स ने 27 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा लिआ ताहुहू ही दहाई अंक तक पहुंच सकीं, जिन्होंने 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए शट और सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सोफी मोलिनेक्स ने दो और जॉर्जिया वारेहम तथा ताहिला मैक्ग्रा को एक-एक विकेट मिला। 
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान एलिसा हीली ने बेथ मूनी के साथ टीम को अच्छी शुरूआत भी दी। हीली ने 20 गेंद में 26 और मूनी ने 32 गेंद में 40 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद हालांकि एलिसे पेरी (30) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकी। न्यूजीलैंड के लिए लेग स्पिनर अमेलिया केर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि रोसमेरी मायर और ब्रूक हालीडे को दो-दो विकेट मिले।

रिलेटेड पोस्ट्स