भारतीय खिलाड़ियों पर उम्मीदों का भार, पदक दौर में मिल रही हार

पेरिस ओलम्पिक में शटलर लक्ष्य सेन ऐतिहासिक कांस्य पदक से चूके
मनिका बत्रा के दम पर टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
खेलपथ संवाद
पेरिस।
फ्रांस में चल रहे 33वें ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपने मुरीदों की उम्मीदों का भार नहीं उठा पा रहे, यही वजह है कि हमारे खिलाड़ी पदक दौर में बमुश्किल पहुंचने के बाद भी पराजय का वरण करने को मजबूर हैं। सोमवार को शटरल लक्ष्य सेन, चोटिल पहलवान निशा दहिया तथा शूटर महेश्वरी और नरूका को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में पराजय का सामना करना पड़ा।
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने के बाद कांस्य पदक जीतने का मौका गंवा दिया, जबकि निशानेबाज महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की स्कीट मिश्रित टीम भी कांस्य पदक के मुकाबले में हार गई, जिससे पेरिस ओलम्पिक खेलों में सोमवार को भी भारत के हाथ कोई पदक नहीं आया। महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर खुशी मनाने का मौका जरूर दिया। 
लक्ष्य पहला गेम जीतने और दूसरे में बढ़त बनाने के बावजूद कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ तीन गेम में हारकर पुरुष एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने से चूक गए। महेश्वरी और नरूका को स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की यितिंग जियांग और लियू जियानलिन की जोड़ी से एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को 48 निशाने के फाइनल मैच में 43-44 से शिकस्त मिली। 
महेश्वरी अपने 24 निशाने में से तीन में चूक गईं जबकि नरूका दो निशाने चूक गए। उधर, स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई में भारत ने महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में अपने से ऊंची रैंकिंग वाले रोमानिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। किरण पहल अपनी हीट रेस में सातवें स्थान पर रहने के बाद महिलाओं की 400 मीटर में सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।
सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकीं पहलवान निशा दहिया
निशा दहिया चोट की वजह से महिला क्वार्टर फाइनल में हार गईं। उन्हें नॉर्थ कोरिया की पाक सोल गम ने 10-8 से हराया। चोट से पहले निशा 8-2 से आगे चल रहीं थीं, लेकिन आखिरी 33 सेकंड में मैच पलट गया और पाक सोल गम जीत गईं। नॉर्थ कोरिया की खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। उनका सामना अमेरिका की खिलाड़ी से होगा। अगर पाक यह मैच जीततीं है तो निशा को रेपेचेज खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर अमेरिका की खिलाड़ी जीततीं हैं तो निशा को कोई मौका नहीं मिलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स