कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को एक रन से हराया

इस सीजन में आरसीबी की सातवीं हार, आगे की राह बेहद कठिन
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सांसों को रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया। केकेआर की आईपीएल इतिहास की यह सबसे कम अंतर से जीत है, वहीं आरसीबी को भी इससे पहले कभी इतने अंतर से हार का सामना नहीं करना पड़ा था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 
आरसीबी के लिए अब आगे की राह बेहद कठिन हो गई है। आरसीबी के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। टीम ने आठ में से सिर्फ एक ही मैच जीता है और उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के लिए अब सभी मुकाबले करो या मरो की तरह हो गए हैं। हालांकि अब सभी मैच जीतने के बावजूद यह जरूरी नहीं रहेगा कि टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ही लेगी। आरसीबी की टीम तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर मौजूद है, जबकि केकेआर सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
केकेआर ने इस रोमांचक मैच को एक रन से जीता जो उसकी आईपीएल इतिहास की सबसे छोटी जीत है। इससे पहले उसने आरसीबी के खिलाफ ही शारजाह में 2014 में खेले गए मैच में दो रन से जीत दर्ज की थी जो उसकी सबसे कम अंतर से जीत थी, लेकिन टीम ने आरसीबी के खिलाफ ही अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। वहीं, आरसीबी ने भी एक उपलब्धि अपने नाम की। आरसीबी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑलआउट होने वाली टीम बन गई है। यह 13वीं बार है जब भारत में किसी टीम ने एक रन से जीत हासिल की है, लेकिन 200 से अधिक रनों के लक्ष्य में यह पहली बार हुआ है। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने महज 35 रन के स्कोर अपनी सलामी जोड़ी के विकेट गंवा दिए थे। अच्छी लय में दिख रहे कोहली को हर्षित राणा ने आउट किया। कोहली सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली के आउट होने पर हालांकि विवाद हुआ। हर्षित ने ऑफ स्टंप की कमर के ऊपर से फुलटॉस गेंद डालकर कोहली को हैरान किया। कोहली उस गेंद को ऑन साइड में मोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने बल्ले का मुंह पहले मोड़ दिया और गेंद अंदरुनी किनारा लेकर सीधे हर्षित के हाथ में गई। 
कोहली ने तुरंत ही डीआरएस लिया। कोहली का मानना था कि गेंद कमर के ऊपर आई है और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए। हालांकि टीवी अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया और उनके अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़े थे और गेंद डीप रही थी इसलिए कोहली को आउट दिया गया, लेकिन कोहली तीसरे अंपायर के फैसले से निराश हुए। इसके कुछ देर बाद वरुण चक्रवर्ती ने डुप्लेसिस को पवेलियन भेजा जो सात रन बनाकर आउट हुए। 
खराब शुरुआत के बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और केकेआर के हर गेंदबाज को विकेट के लिए तरसा दिया। जैक्स और पाटीदार ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। इसी दौरान विल जैक्स ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। जैक्स का आईपीएल में यह तीसरा ही मुकाबला था, जबकि इस सीजन अब तक खामोश रहा पाटीदार का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने भी अर्धशतक जड़ा। 
रसेल और नरेन ने कराई केकेआर की वापसी
जैक्स और पाटीदार की तूफानी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि आरसीबी इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन रसेल ने पहले जैक्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जैक्स 32 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रसेल ने इसी ओवर में रजत पाटीदार को भी अपना शिकार बनाया। पाटीदार 23 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों के सहारे 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर नरेन ने कैमरन ग्रीन (6) को आउट कर आरसीबी की पारी लड़खड़ा दी और केकेआर की मैच में वापसी कराई। इन दोनों गेंदबाजों ने महज 12 गेंदों पर आरसीबी के चार विकेट गिराए। 
दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद लग रहा था कि आरसीबी यह मैच हार जाएगी। आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे और श्रेयस अय्यर ने गेंद आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को सौंपी। करन ने स्टार्क के चार गेंदों पर तीन छक्के जड़े। दिलचस्प बात यह है कि करन ने इससे पहले आईपीएल में आखिरी बार 2017 में बाउंड्री लगाई थी। करन ने एक दम से मैच का रुख बदलकर रख दिया था और लग रहा था कि वह स्टार्क जैसे अनुभवी गेंदबाज पर भारी पड़ेंगे, लेकिन स्टार्क ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर करन का कैच लपका और मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम गेंद पर आरसीबी को तीन रन की जरूरत थी और लॉकी फर्ग्यूसन स्ट्राइक पर थे। फर्ग्यूसन दो रन के लिए दौड़े, लेकिन एक रन पूरा करने के बाद दूसरा रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।
सॉल्ट और नरेन ने दिलाई अच्छी शुरुआत 
इससे पहले, केकेआर को एक बार फिर फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजो ने 26 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इसमें अधिकतर रनों का योगदान सॉल्ट का था जो तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। सॉल्ट और नरेन ने पहला ओवर करने आए सिराज के ओवर से 12 रन जुटाए और फिर सॉल्ट ने लॉकी फर्ग्यसन के ओवर से 28 रन निकाले। नरेन और सॉल्ट सात पारियों में तीसरी बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने में सफल रहे। सॉल्ट शानदार पारी खेलकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने सॉल्ट को आउट कर उन्हे अर्धशतक लगाने से रोका।
ग्रीन और यश दयाल ने कराई वापसी
सॉल्ट और नरेन की आतिशी पारी के बाद यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने मैच में आरसीबी की वापसी कराई। सॉल्ट के आउट होने के कुछ देर बाद ही यश ने नरेन को आउट किया। नरेन इस मैच में लय में नजर नहीं आ रहे थे और 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी को भी यश दयाल ने पवेलियन भेजा। रघुवंशी ने तीन रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने मैदान पर उतरने के साथ ही कुछ अच्छे शॉट खेले और तीन चौके लगाए, लेकिन ग्रीन ने लोमरोर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। वेंकटेश ने आठ गेंदों पर 16 रन बनाए। इस तरह एक समय केकेआर की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम ने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। 
श्रेयस अय्यर ने लगाया इस सीजन का पहला पचासा
अच्छी शुरुआत के बाद मिले झटकों से केकेआर को श्रेयस अय्यर ने संभााला। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। लगातार झटके लगने से केकेआर की रन गति पर भी प्रभाव पड़ा। जहां टीम ने पावरप्ले में 12.50 के रन रेट से रन बनाए, वहीं मध्य ओवरों में उनका रन रेट 8.22 पहुंच गया। श्रेयस अय्यर ने इस दौरान धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बीच-बीच में हाथ खोले। रिंकू के साथ उनकी साझेदारी को लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ा। रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि श्रेयस अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने मौजूदा आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। पचासा लगाने के बाद श्रेयस ज्यादा देर अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। श्रेयस को ग्रीन ने आउट किया। श्रेयस 36 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। 
रमनदीप ने खेली तेज तर्रार पारी
जब श्रेयस का विकेट गिरा तब केकेआर ने 200 रन भी पूरे नहीं किए थे। श्रेयस के आउट होने के बाद क्रीज पर रमनदीप सिंह उतरे और उन्होंने 19वां ओवर डालने आए मोहम्मद सिराज की पहली दो गेंदों पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद को चौके के लिए भेज दिया। रमनदीप और आंद्रे रसेल ने सिराज के इस ओवर से 20 रन निकाले। आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर रसेल ने चौका लगाया, जबकि रमनदीप ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ा जिससे केकेआर आरसीबी के सामने मजबूत लक्ष्य रखने में सफल रहा। रमनदीप ने नौ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। रमनदीप का आंद्रे रसेल ने दूसरे छोर से अच्छा साथ दिया और रसेल 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 
केकेआर ने इस सीजन तीसरी बार बनाया 220+ स्कोर
केकेआर की टीम उन टीमों में शामिल है जिसने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। केकेआर की टीम ने इस सीजन तीसरी बार 220 से अधिक का स्कोर बनाया। केकेआर के अलावा आईपीएल 2024 में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ही तीन बार इस स्कोर को पार कर चुकी है। किसी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 220 से अधिक रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर और हैदराबाद संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स