रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने टीम चयन पर खोले कई राज

रिंकू को नहीं लेना सबसे मुश्किल भरा फैसलाः अगरकर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। मंगलवार को टीम का एलान हुआ था, लेकिन इसको लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी। गुरुवार को मुंबई में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। इन दोनों ने हाल ही में घोषित टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा की। 
उप कप्तानी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई।  हार्दिक एक क्रिकेटर के रूप में क्या क्या कर सकते हैं, ये हम सब जानते हैं। उन्हें रिप्लेस करना कठिन है। वह कप्तान को भी बहुत सारे विकल्प देते हैं और वह लम्बे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। उनके लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। जो वह कर सकते हैं वह शानदार है। वह लम्बे ब्रेक के बाद टीम में आ रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी इंजरी और फॉर्म पर काम कर रहे हैं। खासकर जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं, वह (कप्तान) रोहित को काफी संतुलन और विकल्प देंगे।
हमने ऑफ स्पिनर को लेकर भी चर्चा की। सुंदर ने हाल फिलहाल में ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं है। न ही उन्हें ज्यादा मौका मिला है। इसके बाद कॉम्पिटीशन अश्विन और अक्षर पटेल के बीच था। तो हमने सोचा कि दो बाएं हाथ के स्पिनर जो पिछले कुछ समय से अच्छा कर रहे हैं। अश्विन ने पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, अक्षर अच्छे फॉर्म में हैं। वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इन सभी ने हमें अक्षर को चुनने पर मजबूर किया। अगर हमें मिडिल ऑर्डर में किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को भेजना है तो भी हम अक्षर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्षर को काफी अनुभव भी है, वह पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं।
हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी वही करे जो वह आईपीएल में करते आ रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवम दुबे ने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वह सीजनल क्रिकेटर हैं। वह रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करना जानते हैं। ऐसे में वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। जब टी20 फॉर्मेट खेलते हैं, तो स्किल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। जिस भी गेंदबाज के पास थोड़ी स्किल है वह कामयाब हो सकता है। हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि अगर शिवम से हम गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं तो वह गेंदबाजी करेंगे। हार्दिक आईपीएल में नियमित तौर पर गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक फिट हैं और अच्छा कर रहे हैं। ऑलराउंडर्स का जो भी रोल है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप में वह अपना काम करेंगे। हम चारों ऑलराउंडर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
रोहित ने कहा, पांच जून को मैच है, अभी क्या करूंगा बोलकर। अभी क्यों जानना है टीम संयोजन? इस बारे में बात करने का अभी सही समय नहीं है। सारे विकल्प खुले हुए हैं। हम बस वेस्टइंडीज जाएंगे और वहां के कंडीशन को देखकर प्लेइंग-11 के बारे में सोचेंगे। पिचों के बारे में हमें ज्यादा पता नहीं है। हमने पहले न्यूयॉर्क में खेला नहीं है तो हमें पता नहीं है कि पिच कैसा खेलेगी। हमने वेस्टइंडीज में खेला हुआ है, लेकिन वहां भी हम अलग-अलग वेन्यू पर खेलेंगे। तो पहले पता करना होगा कि पिच कैसा खेलेगी और फिर टीम कॉम्बिनेशन के बारे में सोचा जाएगा। हालांकि, एक चीज जो हमने ध्यान दिया, वह है मध्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिटर्स के बारे में। टॉप ऑर्डर में हमारे बल्लेबाज हैं जो हिट कर सकते हैं। लेकिन हम बीच के ओवरों में ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो आए और बिना किसी डर के शॉट खेले। इस बारे में हमने ज्यादा नहीं सोचा कि वह गेंदबाजी करता है या नहीं। शिवम दुबे का चयन इसी वजह से हुआ है।
कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा हंसने लगे। इस पर अगरकर ने कहा- हम कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे। वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी वह खूब रन बना रहे। हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें। हमारी टीम में काफी बैलेंस है तो कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं। आप आईपीएल में फॉर्म पर ध्यान दें। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अलग तरह का दबाव होगा, वहां अनुभव काम आएगा।
हमने काफी पहले से ही टी20 विश्व कप को लेकर टीम बनाना शुरू कर दिया था। वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए हमने प्लेइंग-11 के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया था। बस कुछ स्लॉट बच गए थे। हमने आईपीएल से काफी पहले ही टीम को बनाना शुरू कर दिया था। जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं ऐसा नहीं है कि वह इस प्रारूप में नए हैं। हमारे 15 क्या होंगे इस बारे में आईपीएल से पहले सोचना शुरू कर दिया था। आईपीएल में हर रोज प्रदर्शन बदलता है तो इसके आधार पर हमने ज्यादा नहीं सोचा।
मैं चार स्पिनर चुनने के कारण का खुलासा अभी नहीं करूंगा और इस बारे में वेस्टइंडीज में जानकारी दूंगा। मैं निजी तौर पर चार स्पिनर रखना चाहता था और हार्दिक को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उतारना चाहता हूं। अक्षर और जडेजा अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और कुलदीप तथा चहल आक्रामक स्पिनर हैं जो हमें अच्छा संतुलन देते हैं। रिंकू सिंह ने कुछ भी गलत नहीं किया है, यहां तक कि शुभमन गिल ने भी। रोहित को अधिक विकल्प के लिए टीम में कुछ कलाई के स्पिनर चाहिए थे। ऐसा ही मामला अक्षर के लिए भी है जो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। हमने सोचा कि वह उपयोगी हो सकते हैं। यह हमारे लिए कठिन था, लेकिन दिन के अंत में हमें टीम चुननी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स