बच्चे अपनी स्पोर्ट्स किट को ब्रह्मास्त्र समझेंः प्रदीप शेखावत

दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
गुरुवार को ग्वालियर के दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किटें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि प्रदीप शेखावत के करकमलों से स्पोर्ट्स किट मिलने के बाद खिलाड़ियों की खुशी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस अवसर पर श्री शेखावत ने हॉकी के होनहारों से लगन और मेहनत से खेलने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स किट को ब्रह्मास्त्र समझें।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को गुरुवार को खेल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि "खेलो भारत" के अखिल भारतीय प्रमुख प्रदीप शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर केशव पांडेय के साथ ही डॉ. बृजकिशोर, डॉ. जितेंद्र शर्मा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भानु प्रताप सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत का हॉकी के इतिहास में जो स्वर्णिम काल रहा है उसमें खिलाड़ियों ने कम सुविधाओं में भी अच्छे परिणाम दिए, वर्तमान सरकार खिलाड़ियों का पूर्ण ध्यान रख रही है उन्हें हर प्रकार की खेल सामग्री एवं खेल मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को किट मिल रही हैं वह खिलाड़ी इसे अपना ब्रह्मास्त्र समझकर अभ्यास करें और मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन कर ओलम्पिक एवं विश्व कप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर डॉक्टर केशव पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया की ग्वालियर में खेल मैदानों की संख्या कम होती जा रही है, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रभारी अविनाश भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हॉकी फीडर सेंटर जोकि मध्य प्रदेश के 35 जिलों में संचालित है, उन सभी में परिणाम की दृष्टि से दर्पण हॉकी फीडर सेंटर मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हॉकी फीडर सेंटर है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संगीता दीक्षित, विक्रम सिंह, तरुण प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रितु, अनामिका तिर्की, नेहा सेन ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स