वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सुमन ने जीता गोल्ड

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर किया देश को गौरवान्वित
खेलपथ संवाद
हिसार।
हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 18 से 21 दिसम्बर तक आयोजित 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हिसार की सुमन जांगड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीतकर हिसार, हरियाणा और भारत का नाम रोशन किया है। 
सुमन जांगड़ा बिजली विभाग में डाटा एंट्री ऑप्रेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 80 किलोग्राम भार वर्ग में इनक्लाइन बेंच प्रेस में कुल 137.5 किलोग्राम और आखिरी राउंड में 72.5 किलोग्राम वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है। सुमन जांगड़ा इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स