'शायद टीम में किसी से चहल की लड़ाई हुई'

हरभजन का चौंकाने वाला बयान, अश्विन को लेकर कही यह बात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम से युजवेंद्र चहल को बाहर किए जाने से निराश हैं। भारत एशिया कप में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी के साथ उतरा था, लेकिन अक्षर के चोटिल होने के कारण एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए टीम में वॉशिंगटन सुंदर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिली।
हरभजन चहल को मौका नहीं देने के फैसले से हैरान थे और उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनका टीम में या मैनेजमेंट में किसी से झगड़ा हुआ हो या फिर चहल ने किसी से कुछ ऐसा कह दिया हो जिससे उनके चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा हो। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया गया। यह मेरी समझ से परे है। या तो उन्होंने किसी से लड़ाई की है या उन्होंने किसी से कुछ कहा है, मुझे नहीं पता।'
हरभजन ने कहा, 'अगर हम केवल स्किल के बारे में बात करते हैं, तो उनका नाम इस टीम में होना चाहिए था क्योंकि टीम इंडिया के बहुत सारे खिलाड़ी आराम कर रहे हैं।' हरभजन ने यह भी बताया कि वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन दोनों विश्व कप के शुरुआती प्लान में शामिल नहीं थे और यह इस तथ्य की ओर इशारा कर सकता है कि टीम प्रबंधन एक ऑफ स्पिनर की तलाश कर रहा है।
उन्होंने कहा, 'पहले वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप फाइनल के लिए बुलाया गया जो एशिया कप की मूल टीम में नहीं थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए एक और खिलाड़ी को जोड़ा गया है और वो हैं आर अश्विन। इसलिए कहीं न कहीं टीम इंडिया ऑफ स्पिनरों की तलाश में है। चयनकर्ताओं को शायद अपनी गलती का अहसास हो गया है कि उन्होंने टीम में एक ऑफ स्पिनर को नहीं चुना है और अगर बाएं हाथ के कई बल्लेबाज उनके सामने आते हैं तो हमारे गेंदबाज मुश्किल में पड़ सकते हैं।'
भज्जी ने कहा, 'अनावश्यक रूप से यह सब क्यों किया जा रहा है? यह मेरी समझ से परे है। जब आपने तीन स्पिनर चुन लिए थे तो इतने कम समय में ऐसे स्पिनर को प्लान में शामिल कर रहे, जबकि टूर्नामेंट में बहुत कम समय बचा है। टीम प्रबंधन अपनी पिछली गलती को सुधारने के लिए एक और गलती करने जा रहे हैं।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है। पहला वनडे 22 को मोहाली में, दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। विश्व कप के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स