युजवेन्द्र चहल सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने

टी-20 फार्मेट में टॉप-5 गेंदबाजों में तीन लेग स्पिनर
चहल की हर 14वीं गेंद पर बल्लेबाज जमा रहे छक्का
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
वर्ल्ड नंबर-वन टी20 टीम भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। यह पिछले दो वर्षों में टीम इंडिया की पहली टी20 सीरीज हार रही। इस हार के बाद भारतीय टीम आलोचनाओं के घेरे में है। बैटिंग हो या बॉलिंग, टीम इंडिया का प्रदर्शन दोनों डिपार्टमेंट में लचर रहा। युजवेन्द्र चहल तो सबसे महंगे गेंदबाज बन गए।
2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में इस सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि अब सीधे टीम इंडिया कैरिबियाई धरती का दौरा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही करेगी। हालांकि, भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। भारत को अपने रिस्ट स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से काफी उम्मीदें थीं। कुलदीप ने तो अपनी फिरकी से विंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन चहल ऐसा करने में नाकाम रहे। इस दौरान टी20 सीरीज में चहल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
चहल के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुल 16 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 92 रन लुटाए और छह विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.8 का रहा। वहीं, चहल ने कुल 18 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 163 रन लुटाए और पांच विकेट झटके। उनका इकॉनमी रेट 9.1 का रहा।
चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 79 पारियों में अपनी गेंदबाजी में 129 छक्के लुटाए हैं। चहल को हर 14 गेंद पर एक छक्का पड़ता है। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी की बराबरी की, लेकिन सोढ़ी का बॉल पर सिक्स रेट चहल से बेहतर है।
सोढ़ी ने 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 125 छक्के लुटाए हैं। उनकी हर 16 गेंद पर एक छक्का लगता है। इंग्लैंड के आदिल रशीद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 91 पारियों में 119 छक्के लुटाए हैं। उनका बॉल पर सिक्स रेट 16.7 का है यानी उनकी हर 17 गेंदों पर एक छक्का लगता है। न्यूजीलैंड के टिम साउदी चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 105 टी20 पारियों में 117 छक्के दिए हैं। साउदी हर 20 गेंद पर एक छक्का खाते हैं। वहीं, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। वह 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 107 छक्के खा चुके हैं। उनकी हर 23 गेंद पर एक छक्का लगता है।
इस लिस्ट की खास बात यह है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले टॉप तीन गेंदबाज चहल, सोढ़ी और रशीद लेग स्पिनर हैं। वहीं, टॉप-पांच में से तीन गेंदबाज इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट भी ले चुके हैं। शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। उनके नाम 140 विकेट हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर टिम साउदी हैं। उनके नाम 134 विकेट हैं। वहीं, ईश सोढ़ी टी-20 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 118 विकेट हैं। चहल इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं। उनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 96 विकेट हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स