अपने 500वें मुकाबले को किंग कोहली ने बनाया यादगार

पति के 76वें शतक पर पत्नी अनुष्का ने भी लुटाया प्यार
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
किंग कोहली स्पेशल हैं। यह समूची दुनिया जानती और मानती है। शुक्रवार को विराट कोहली ने अपने 500वें मुकाबले को 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर न केवल यादगार बनाया बल्कि कई कीर्तिमान अपनी झोली में समेट लिए। पति की इस जांबाज पारी पर पत्नी अनुष्का ने भी प्यार निसार करने में कोई कोताही नहीं दिखाई।
टेस्ट क्रिकेट में 29वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया, लेकिन इस बार उनके स्वभाव में वह आक्रामकता नहीं थी, जो आमतौर पर शतक के बाद कोहली के चेहरे पर होती है। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनकी इस शतकीय पारी के बाद जश्न की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और दिल वाला इमोजी लगाया। अनुष्का की स्टोरी विराट के फैंस को बेहद पसंद आई। 
विदेशी जमीन पर पांच साल बाद टेस्ट शतक लगाने के बाद कोहली ने राहत की सांस ली। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वह अपने 500वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट से पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 मैच खेले हैं, लेकिन कोई भी अपने 500वें मैच में अर्धशतक तक नहीं लगा पाया था। हालांकि, इन सभी नौ खिलाड़ियों का 500वां मैच वनडे या टी20 फॉर्मेट में था। विराट पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना 500वां मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला।
अपने 500वें मैच में 76वां शतक लगाने के साथ ही विराट ने सचिन को भी पीछे छोड़ दिया। 500 मैच खेलने के बाद शतक लगाने के मामले में विराट 76 शतक के साथ सबसे आगे हैं। सचिन ने 500 मैच खेलने के बाद 75 शतक लगाए थे। वहीं, रिकी पोंटिंग ने 68 और जैक्स कैलिस ने 60 शतक लगाए थे। कुमार संगकारा और राहुल द्रविड़ अपने 500वें मैच तक 47 शतक ही लगा पाए थे।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली चौथे नम्बर पर हैं। वह सचिन तेंदुलकर (51 शतक), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) से पीछे हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के इसी सत्र में विराट कोहली सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं। गावस्कर को पीछे करने के लिए उन्हें पांच शतक लगाने होंगे। 

रिलेटेड पोस्ट्स