शुभमन गिल ने जमाया शानदार सैकड़ा

तीन महीने में पांचवां इंटरनेशनल शतक
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार सैकड़ा जमाकर टीम इंडिया को राहत दी है। गिल का पिछले तीन महीने में यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय शतक है। गिल का यह टेस्ट करियर में दूसरा शतक है। 
शुभमन गिल ने 194 गेंदों पर टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने टॉड मर्फी की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से चौका लगाकर शतक पूरा किया। ओवरऑल यह उनका सातवां अंतरराष्ट्रीय शतक है। वनडे में शुभमन चार और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं। शुभमन ने टेस्ट करियर का पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 
शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 248 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम इंडिया को पहले झटके से उबारा। टीम ने 74 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था, तब रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित ने गिल के साथ 126 गेंदों में 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने पगबाधा किया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। पुजारा से पहले कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं। तीसरे दिन का पहला सेशन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इसमें 93 रन बने, जबकि एक विकेट भी गिरा। लंच से पहले भारतीय टीम ने एक विकेट पर 129 रन बनाए थे। पहले सेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया।

रिलेटेड पोस्ट्स