तारा नॉरिस ने दिल्ली को दिलाए पांच विकेट

डब्ल्यूपीएल के नए नियम ने दिलाया मौका
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में दिल्ली की पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी तो सभी फैंस हैरान रह गए। आईपीएल और डबल्यूपीएल में हर टीम अधिकतम चार ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, लेकिन दिल्ली की महिला टीम ने पहले ही मैच में पांच विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया और पांचवीं खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। तारा ने पांच विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 
डब्ल्यूपीएल के नियम आईपीएल से थोड़े अलग हैं। इस लीग में हर फ्रेंचाइजी पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी एसोसिएट देश की होनी चाहिए। एसोसिएट देश उन्हें कहते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते। तारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका के लिए खेलती हैं, जो एसोसिएट देश है। इसी वजह से उन्हें यह मैच खेलने का मौका मिला। दिल्ली की टीम ने पहले मैच में कप्तान मेग लेनिंग, मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी और जेस जॉनसन को विदेशी खिलाड़ी के रूप में खिलाया। वहीं, तारा नॉरिस पांचवीं विदेश खिलाड़ी और एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में यह मैच खेलीं।
तारा नॉरिस ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लेने वाली तारा ने एलिस पेरी, दिशा कसत, ऋचा घोष, हीदर नाइट और कनिका अहूजा को अपना शिकार बनाया। तारा की शानदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।
कौन हैं तारा नॉरिस?
अमेरिका की तारा नॉरिस 2020 में राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी में साउदर्न वाइपर के लिए सबसे अधिक विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर थीं। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाली तार ने अपनी स्विंग करती गेंदों पर बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उन्होंने 17.91 के औसत के साथ 12 विकेट लिए थे। वह पहले किआ सुपर लीग में वाइपर और लॉफबोरो लाइटनिंग दोनों के लिए खेली थी और दिसंबर 2020 में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला था। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और महिला प्रीमियर लीग में उन्हें 10 लाख रुपये की कीमत पर दिल्ली की टीम ने खरीदा। 24 साल की तारा ने पहले ही मैच में दिल्ली के लिए कमाल किया है।
मैच में क्या हुआ?
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी की। कप्तान लेनिंग 43 गेंद में 72 और शेफाली वर्मा 45 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मारिजाने कैप ने 17 गेंद में 39 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में 22 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर दो विकेट पर 223 रन तक पहुंचा दिया। 
224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत ठीक ठाक थी। पहले विकेट के लिए सोफी डिवाइन और कप्तान मंधाना ने 41 रन जोड़े। डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना भी 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गईं। इस समय टीम का स्कोर 56 रन था। इसके बाद आरसीबी की हार लगभग तय हो गई थी। हालांकि, एलिस पेरी ने 19 गेंद में 31 और हीदर नाइट ने 21 गेंद में 34 रन बनाकर लड़ाई करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। अंत में मेगन शूट ने 19 गेंद में 30 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और 20 ओवर में यह टीम आठ विकेट पर 163 रन ही बना पाई और मैच 60 रन से हार गई।

रिलेटेड पोस्ट्स