आईसीसी ने इंदौर की पिच को बताया खराब

टीम इंडिया को हार के बाद एक और झटका
खेलपथ संवाद
इंदौर।
भारत को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया और बीसीसीआई को आईसीसी ने एक और झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को 'खराब' पिचों की श्रेणी में डाल दिया है। यह एक तरह से आईसीसी की होल्कर स्टेडियम को चेतावनी है। इस स्टेडियम पर अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलम्बित होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर के पिच को खराब बताया गया है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
होल्कर स्टेडियम को आईसीसी ने तीन डिमेरिट पॉइंट्स दिए हैं। काउंसिल ने यह फैसला मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पिच को लेकर रिपोर्ट जमा करने और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से बात करने के बाद लिया है। इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है।
आईसीसी पिचों को इन पांच आधार पर रेटिंग करता है- बहुत अच्छा (Very Good), अच्छा (Good), औसत (Average), औसत से नीचे (Below Average), खराब (Poor), अनुपयुक्त (Unfit)।
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने क्या कहा?
पिच पर बात करते हुए मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने कहा- पिच बहुत सूखी थी। वह बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं बना पा रही थी। पिच पर शुरू से ही स्पिनरों का बोलबाला रहा। मैच की पांचवीं गेंद पिच की सतह से टूट गई। साथ ही होल्कर स्टेडियम की पिच पर सीम मूवमेंट बहुत कम या न के बराबर हुआ। पूरे मैच में अत्यधिक और असमान उछाल था। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के मुताबिक, अगर कोई पिच पांच साल की रोलिंग पीरियड में पांच या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक पाता है तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाएगा। ऐसे में होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक मिल चुके हैं। आगे ऐसी पिचों को लेकर सावधानी बरतनी होगी।
खराब पिच के कारण इंदौर पहले भी नुकसान उठा चुका है। होल्कर स्टेडियम के अलावा यहां क्रिकेट के लिए नेहरू स्टेडियम भी था। 25 दिसम्बर 1997 को भारत और श्रीलंका के बीच नेहरू स्टेडियम में वनडे मैच खेला गया था, जिसे सिर्फ 18 गेंद के बाद रद्द कर दिया गया था।
श्रीलंका के तत्कालीन कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आरोप लगाए थे कि पिच ठीक से तैयार नहीं की गई और उन्होंने इस पर खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने इस स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में शहर को अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने बंद हो गए थे। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक बार फिर उसी तरह के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स