100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वार्नर ने लगाया दोहरा शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 200 रनों की नाबाद पारी
मेलबर्न।
00वां टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। यह उनका तीसरा दोहरा शतक है। वार्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। दाेहरा शतक बनाते ही उन्हें चोट लगी और वे बाहर चले गए। 
डबल सेंचुरी से पहले वार्नर ने 1089 दिन बाद शतक बनाया। यह वार्नर का 25वां टेस्ट शतक है। वार्नर ने आखिरी शतक 3 जनवरी, 2020 को सिडनी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। विराट कोहली (113) ने 1020 दिन बाद शतक जमाया था। उन्होंने यह शतक बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के दौरान बनाया था।
डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ही इस मुकाम को टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल की इनिंग के दौरान वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 5,000 रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले पोंटिंग, बॉर्डर और वॉ ब्रदर्स के बाद 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले डेविड वार्नर लारा और गांगुली के बाद तीसरे ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने अपना 100वां टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट के तौर पर खेला था। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी हैं। वार्नर की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दिन के आखिरी सेशन में खबर लिखे जाने तक तीन विकेट पर 345 रन बना लिए हैं। उसकी कुल बढ़त 150 पार हो गई है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर समाप्त हुई।

रिलेटेड पोस्ट्स