बाबर आजम ने कराची टेस्ट में जड़ा शतक

ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड्स, 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा
कराची।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक जड़ा, इसके साथ ही उन्होंने कई खास उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं।
बाबर आजम अब साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (1100) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट (1098) को पीछे छोड़ दिया है। उस्मान ख्वाजा (1080 रन) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। बाबर आजम ने इस साल नौ टेस्ट मैचों में 74.26 की औसत से 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस साल टेस्ट में उनका औसत सबसे बेहतर है। बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में इस साल चार शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
बाबर आजम ने मोहम्मद यूसुफ के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साल 2006 में मोहम्मद यूसुफ (2435 रन) को अब पार किया है। बाबर आजम ने 16 साल पुराने मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम इस साल सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में भी दुनिया में पहले स्थान पर हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स