दिग्गज क्रिकेटरों के अवसान का रहा यह साल

शेन वॉर्न, रोडनी मार्श और एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
साल 2022 में दुनिया के कई महान क्रिकेटरों ने दुनिया को अलविदा कहा दिया। इन महान खिलाड़ियों का दुनिया छोड़ चले जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है। यह साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे ज्यादा दुख भरा रहा। इस साल ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें शेन वॉर्न, रोडनी मार्श और एंड्रयू साइमंड्स का नाम शामिल हैं। 
रोडनी मार्श और शेन वॉर्न की मौत में तो महज कुछ ही दिन का अंतर था। वहीं, साइमंड्स की मौत सभी सड़क दुर्घटना में हुई और उनके निधन के बारे में जानकर हर क्रिकेट फैन को दुख हुआ। यहां हम बता रहे हैं कि इस साल किन महान क्रिकेटरों की मौत ने क्रिकेट जगत को बड़ी क्षति पहुंचाई।
शेन वॉर्नः ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था। वॉर्न के नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिए। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। शेन वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
रोडनी मार्शः पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श का 74 साल की उम्र में निधन हुआ। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे कोमा में चले गए थे। एक हफ्ते तक कोमा में रहने के बाद उनका निधन हो गया। रोड मार्श ने 1968 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 1984 में संन्यास का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने 257 प्रथम श्रेणी मैचों में 11067 रन बनाए। उनका औसत 31.17 का था। अपने करियर में उन्होंने 869 शिकार भी किए। रोड मार्श ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचानने, उनको कोचिंग देने और बाद में मेंटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा भी उन्होंने कई देशों में कोच और डायरेक्टर के रूप में काम किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट में 26.51 औसत से 3633 रन बनाए। इसके साथ ही 355 शिकार भी किए। वहीं 92 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 1225 रन निकले और उनका औसत 20.08 का था। वनडे में उन्होंने 124 शिकार किए।
एंड्रयू साइमंड्सः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में साइमंड्स का निधन हुआ। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1998 में किया था। साइमंड्स ने 11 साल (1998-2009) लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में कई बार अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताया। उन्होंने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने में अहम किरदार निभाया था। 
साइमंड्स ने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 40.61 की औसत से 1462 रन, वनडे में 39.44 की औसत से 5088 रन और टी-20 में 48.14 की औसत से 337 रन हैं। इसके अलावा साइमंड्स ने टेस्ट में 24 विकेट, वनडे में 133  विकेट और टी-20 में आठ विकेट भी झटके।
असद रऊफः पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ भी इस साल दुनिया छोड़ गए। उन्होंने 66 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। रऊफ की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। असद रऊफ के पास 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का अनुभव था। इनमें 49 टेस्ट, 23 टी20 और 98 वनडे शामिल हैं। इसके अलावा 15 टेस्ट मैचों में वो टीवी अंपायर की भूमिका में भी रहे थे। असद रऊफ का अंपायरिंग करियर साल 2000 से 2013 तक चला। इस बीच वो आईसीसी के एलाइट अंपायरिंग पैनल के सदस्य भी रहे।
हैदर अलीः भारत के घरेलू क्रिकेट में जाना-माना नाम हैदर अली भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मशहूर स्पिनर हैदर अली ने लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कहा। हैदर अली लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाज थे, लेकिन उन्हें ख्याति बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में मिली। हैदर अली वर्ष 1963-64 में पहली बार यूपी रणजी टीम में चयनित हुए थे। बाद में रेलवे से वह रणजी खेले, जिसका उन्होंने प्रतिनिधित्व भी किया। इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल जोन की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 1987-88 तक क्रिकेटर के रूप में सक्रिय रूप से खेले। हैदर अली ने प्रथम श्रेणी में कुल 113 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 3125 रन बनाए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 121 रन की थी। उन्होंने कुल तीन शतक भी जमाए। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 366 विकेट चटकाए, जिसमें 25 रन देकर नौ विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 25 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट झटके। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स