स्टीव स्मिथ ने डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने रोहित शर्मा को भी चुनौती दी
पर्थ।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ही स्टीव स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दिग्गज डॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर चुके हैं। स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में यह स्मिथ का 41वां शतक था और अब उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। 
रोहित भारत के लिए अब तक 41 शतक लगा चुके हैं। वहीं, स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली है और पूरी संभावना है कि वह इसी सीरीज में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ रोहित के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इस मामले में भारत के विराट कोहली 71 शतक के साथ पहले, जो रूट और डेविड वॉर्नर 44 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे और रोहित-स्मिथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट में स्मिथ से ज्यादा शतक केवल तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगाए हैं। इसमें रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ पहले, स्टीव वॉ 32 शतक के साथ दूसरे और मैथ्यू हेडन 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 
स्मिथ ने अपने 29वें टेस्ट शतक के लिए 180 गेंदों का सामना किया। इस मैच में उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ 251 रन की बेहतरीन साझेदारी की। वह सबसे कम पारियों में 29 टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 148 पारियों में 29वां टेस्ट शतक लगाया था। वहीं, डॉन ब्रेडमैन इस मामले में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 29 शतक के लिए सिर्फ 79 पारियां ली थीं।
इस मैच में स्टीव स्मिथ 200 रन बनाकर नाबाद रहे और लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए। यह पांचवां मौका था, जब एक ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया। इससे पहले यह काम माइकल क्लार्क और रिकी पोटिंग ने किया था। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 598 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने बिना कोई विकेट खोए 74 रन बना लिए हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स