श्रेयस अय्यर को मिले तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी का मौकाः रविचंद्रन अश्विन

सूर्यकुमार के लिए चौथा स्थान लॉक
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड में है। वह तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (18 नवम्बर) को हुई। पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका। यहां तक कि टॉस भी नहीं सका। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम में हर क्रम पर खेलने के कई दावेदार हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तीसरे नंबर की होती है। इस पर विराट कोहली खेलते हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में चुने गए दो खिलाड़ी इस क्रम के दावेदार हैं। सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर। कोहली की उपस्थिति में सूर्यकुमार चौथे क्रम पर खेलते हैं। अब देखना है कि दूसरे टी20 में वह किस नम्बर पर उतरते हैं। इस पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी राय रखी है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस अय्यर को इस क्रम पर मौका देना चाहिए। उन्होंने अपनी जगह मेहनत से बनाई है।
अश्विन ने कहा, ''मैं किसी भी परिस्थिति में श्रेयस अय्यर को तीन नंबर पर देखना चाहूंगा। सूर्यकुमार के लिए चौथा स्थान लॉक है। उन्हें तीसरे पर भेजने की बात होगी, लेकिन मुझे लगता है कि अय्यर ने अपना अधिकार अर्जित किया है। इसलिए अय्यर तीन और सूर्या चार पर ठीक है।'' अनुभवी ऑफ स्पिनर ने ऋषभ पंत के सलामी बल्लेबाज की जगह लेने की संभावनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर पंत को ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो वॉशिंगटन सुंदर को बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते नंबर पांच की भूमिका निभानी चाहिए।
अश्विन ने कहा, "यदि आप ऋषभ पंत को शीर्ष पर भेजते हैं, तो हमारे पास मध्य क्रम में कोई बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं होगा। मध्य क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होने के बारे में भी अत्यधिक चर्चा की जाती है। मध्य में बाएं-दाएं संयोजन टी20 में वास्तव में महत्वपूर्ण है। क्या बाएं हाथ का मध्य क्रम विकल्प उपलब्ध है? एकमात्र अन्य विकल्प बचा है वॉशिंगटन सुंदर। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन उन्हें पांच पर भेजेगा या नहीं, लेकिन अगर वह सुंदर को इस भूमिका में नहीं देखते हैं तो मुझे नहीं पता कि वह टीम में कहां फिट होगा।''

 

रिलेटेड पोस्ट्स