किसी को दबाव झेलना नहीं सिखा सकताः रोहित शर्मा

सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद दिखी बेबसी
एडीलेड।
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम 13 नवंबर को सेमीफाइनल मैच में आमने-सामने होंगी। इस बार भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारत का फाइनल खेलना तय माना जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जब टीम इंडिया ने 168 रन बना दिए तो जीत की उम्मीदें और भी बढ़ गई थीं। हालांकि, अहम मौके पर गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए और भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 
भारत की इस हार के बाद सभी फैंस बेहद निराश नजर आए। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश थे। रोहित ने मैच के बाद कहा कि वह अपनी टीम में किसी को दबाव झेलना नहीं सिखा सकते। हालांकि, कप्तान रोहित खुद सेमीफाइनल मुकाबले में दबाव में थे। उन्होंने 28 गेंद में सिर्फ 27 रन बनाए थे और सेट होने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे। 
मैच के बाद रोहित ने कहा "हमारा आज का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक है। मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन गेंद के साथ हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। यह ऐसा विकेट नहीं था, जहां कोई टीम 16 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर सकती है। हम आज गेंद के साथ कमाल नहीं कर पाए।"  
रोहित ने सेमीफाइनल मैच के दबाव पर बात करते हुए कहा "जब नॉकआउट मैचों की बात आती है, तो यहां दबाव को सोखना जरूर हो जाता है। यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है। आप किसी को दबाव को संभालना नहीं सिखा सकते। जब ये लोग आईपीएल में प्लेऑफ खेलते हैं तो वहां भी काफी ज्यादा दबाव होता है और वे इसे संभालने में सक्षम हैं। जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की वह सही नहीं था। हम थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया।"
रोहित ने आगे बताया "जब भुवी ने पहला ओवर फेंका तो उनकी गेंद स्विंग हो रही थी, लेकिन उनकी लाइन लेंथ सटीक नहीं थी। हम कसी हुई गेंदबाजी करना चाह रहे थे। हम उनको शॉट खेलने के लिए जगह नहीं देना चाहते थे, क्योंकि मैदान का एक हिस्सा ऐसा था, जहां जमकर रन आए थे। अगर हम सही जगह पर गेंदबाजी करते और बल्लेबाज रन बनाता तो इसे स्वीकार किया जा सकता है, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हम मुश्किल में थे, लेकिन मुझे लगता है कि उस दिन हमने अपनी हिम्मत को बनाए रखा और अच्छा प्रदर्शन किया।"

रिलेटेड पोस्ट्स