टीम इंडिया की हार से सुनील गावस्कर नाराज

कुछ खिलाड़ियों के संन्यास की जताई आशंका
एडीलेड।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से हर कोई स्तब्ध है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि इसी साल इंग्लैंड को उसी की जमीन पर हारकर आने वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार जाएगी। भारत को यह वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा था। ऐसे में सेमीफाइनल से बाहर होकर भारत के आईसीसी ट्रॉफी को जीतने का सपना एकबार फिर अधूरा रह गया। टीम इंडिया 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हार के बाद टीम की आलोचना की है। गावस्कर को लगता है कि इस विश्व कप के बाद भारत के टी20 सेटअप में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उनका मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं। गावस्कर का कहना है कि हार्दिक पांड्या अब टीम को लीड करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड मैच के बाद गावस्कर ने कहा- कुछ ही दिनों में शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए एक अलग टीम है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम वहां जा रही है। वह टीम पर अपनी छाप छोड़ना शुरू कर देगा क्योंकि स्पष्ट रूप से चयन समिति ने एक संकेत भेजा है। आईपीएल में एक कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट में हार्दिक ने आईपीएल जीता है। बीसीसीआई ने टी20 के लिए कप्तान के रूप में हार्दिक को चिह्नित किया है। इसलिए मुझे लगता है कि हार्दिक के नेतृत्व में यह पूरी तरह से अलग टीम होगी।
गावस्कर ने कहा- कुछ रिटायरमेंट भी आने वाली हैं। आप कुछ कह नहीं सकते। यह सोचने का समय नहीं है। भारत के पास 30 साल या इस इसके आसपास की उम्र के काफी खिलाड़ी हैं जो टी20 के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या तीन मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। आयरलैंड के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत ने दो मैच जीते थे। इसके अलावा एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें भी सामने आई हैं कि दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को अब टी20 फॉर्मेट में टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। दोनों ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 50 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। 

रिलेटेड पोस्ट्स