अपनी हरकतों के कारण विवादों में रही बांग्लादेशी टीम

नागिन डांस से लेकर भारतीय खिलाड़ियों से लड़ाई तक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों के बीच यह हाईवोल्टेज मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तब मैदान पर एक तनाव का माहौल बना रहता है। बांग्लादेश की टीम अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी भी रहती है।
भारत के खिलाफ एडिलेड में मैच हारने के बाद उसने पूर्व कप्तान विराट कोहली पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया। मैच के बाद नुरुल हसन ने कहा कि मैदानी अम्पायरों ने विराट कोहली की 'फेक फील्डिंग' को नजरअंदाज कर दिया। नुरुल ने जिस घटना का जिक्र किया है वह बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुआ था। कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो अम्पायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, निदाहास ट्रॉफी-2018
2018 में निदाहास ट्रॉफी में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हुई थीं। यह मैच सेमीफाइनल की तरह था। इसमें जमकर विवाद हुआ। 
आखिरी पांच गेंदों में बांग्लादेश को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। इस ओवर की पहली गेंद बाउंसर थी और दूसरी गेंद भी शॉर्ट पिच थी, लेकिन अंपायर ने इसे नो गेंद नहीं दिया। इस गेंद पर मुशफिकुर रहीम रन आउट भी हो गए। बांग्लादेश के बल्लेबाज और श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अंपायर के साथ काफी बातचीत की। इस बीच नुरुल हसन पानी लेकर मैदान में गए और उन्होंने अंपायर से बात करने की कोशिश की। परेरा इस पर आपत्ति जताई और दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कहासुनी हुई। परेरा और हसन पर मैच रेफरी ने जुर्माना भी लगाया था। 
अंत में अम्पायर ने दूसरी गेंद को नो बॉल नहीं दिया और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने काफी बहस के बाद अपने बल्लेबाजों को वापस बुला लिया। हालांकि, जल्द ही उन्होंने अपना फैसला बदला और महमुदुल्लाह ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। यहां बांग्लादेश की टीम ने जमकर नागिन डांस किया और दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच काफी कहा सुनी हुई, जिन्हें अलग भी करना पड़ा।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, टी20 सीरीज- 2018
बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें टी20 सीरीज के लिए देहरादून आई थीं। इस सीरीज के दौरान भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया था। सीरीज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद को आउट करने के बाद नजमुल इस्लाम ने नागिन डांस किया था। शाहजाद को यह पसंद नहीं आया था। इसके बाद मैच के आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। राशिद खान ने पहली गेंद पर मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया। अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को जीतने के लिए चार रन चाहिए थे। महमूदुल्लाह तीसरा रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गए। इस बार नागिन डांस करने की बारी शाहजाद की थी। अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ियों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के सामने नागिन डांस किया।
बांग्लादेश बनाम भारत, अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल
भारत को तीन विकेट से हराकर बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। जीत के जोश में बांग्लादेशी खिलाड़ी अपना आपा खो बैठे और भारतीय टीम से भिड़ गए। फील्डिंग के दौरान कई बार आक्रामकता दिखा चुके बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच जीतने के बाद और ज्यादा आक्रामकता का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के सामने जाकर उनसे अपशब्द कहे, जिससे दोनों टीम के खिलाड़ियों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। हालांकि, बांग्लादेशी टीम के कप्तान ने इसके लिए माफी मांगी है।
बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम के खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर अफसोस जताया था और कहा था कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल (88) और तिलक वर्मा (38) के दम पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश ने परवेज हुसैन (47) और कप्तान अकबर अली (43*) की शानदार पारी की बदौलत यह खिताबी मुकाबला जीत लिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स