टी-20 में शुभमन गिल ने जड़ा शतक

कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में 126 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड दौरे के लिए चयन सही फैसला 
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। शुभमन पहली बार टी20 टीम में चुने गए हैं। वह वनडे और टेस्ट में तो टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टी20 में वह अब डेब्यू करते दिखेंगे। चयनकर्ताओं के इस फैसले का शुभमन गिल ने मंगलवार को स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पंजाब के लिए शतक भी जड़ा। उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में 126 रन की पारी खेली। अपनी पारी में शुभमन ने 11 चौके और नौ छक्के लगाए।
शतक लगाने के बाद शुभमन ने कहा- यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। खासकर ईडन गार्डन्स पर यह शतक आना खास है। आप पिच पर समय बिताते हैं और रन बनाते हैं, इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है। भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में चुना जाना एक सुखद अनुभव है। मुझे दिखाना था कि मैं इस मौके के लायक हूं। 
शुभमन ने ईडन गार्डन्स में बेहतरीन पारी खेली और कर्नाटक के हर एक गेंदबाज की खूब पिटाई की। उन्होंने कहा- इस पिच पर आप पावरप्ले के दौरान जल्दी सीम मूवमेंट पाते हैं। बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। मैंने पिछले मैच में गलती की और सही समय की प्रतीक्षा करने के बजाय एक बड़े शॉट के लिए गया। इसलिए इस मैच में मैं अपना समय लेना चाहता था। योजना को अच्छी तरह से क्रियान्वित करने पर अच्छा लगता है।
शुभमन टी20 फॉर्मेट में आने वाले समय में भारत के लिए बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते हैं। केएल राहुल फिलहाल बेहद खराब फॉर्म में दिख रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। ऐसे में 23 साल के शुभमन के पास बतौर ओपनर अपना दावा मजबूत करने का अच्छा समय है। शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। उन्होंने 130 की पारी खेली थी। वह इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने ग्लैमरगन के लिए अपना पहला शतक बनाया।

रिलेटेड पोस्ट्स