खराब क्षेत्ररक्षण से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारा भारत

कप्तान रोहित ने अश्विन से 18वां ओवर कराने की वजह भी बताई
पर्थ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खराब फील्डिंग को इसका जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि हमनें दक्षिण अफ्रीका को बहुत ज्यादा मौके दिए। हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी। इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने अश्विन से 18वां ओवर कराने की वजह भी बताई है। उन्होंने कहा कि 20वें ओवर में स्पिन गेंदबाजों का क्या हाल होता है, वह देख चुके हैं। इसी वजह से उन्होंने अश्विन से 18वां ओवर कराया। 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की मुश्किल पिच पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 68 रन का योगदान दिया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार और वेन पार्नेल ने तीन विकेट लिए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने भारत से मैच छीन लिया। इस दौरान भारतीय टीम ने मार्करम को तीन जीवनदान दिए। इसका फायदा उठाकर उन्होंने मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंदों में 25 रन चाहिए थे और छह विकेट बचे हुए थे। रोहित ने अश्विन से गेंदबाजी कराने का फैसला किया। क्योंकि, पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और अश्विन का एक ओवर बचा हुआ था। रोहित को यह ओवर खत्म करना था। हालांकि, मिलर ने इसका फायदा उठाया और शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के जड़ा दिए। यहीं से दक्षिण अफ्रीका की जीत तय हो गई थी। अश्विन ने इस ओवर में एक विकेट भी लिया, लेकिन यह ट्रिस्टन स्टब्स का था। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने दो गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 
मैच के बाद, रोहित ने कहा कि "मैंने देखा है कि स्पिनरों के साथ आखिरी ओवर में क्या होता है, इसलिए मैं बस दूसरी तरफ जाना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या मैं अश्विन को आखिरी ओवर देने की बजाय उनके ओवर पहले ही खत्म कर सकता हूं। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता था कि सीमर सही ओवरों में गेंदबाजी करें, लेकिन ईमानदारी से, जब आपके पास इस तरह के विकल्प होते हैं, तो आपको किसी न किसी समय पर उनका उपयोग करना होता है। मुझे लगा कि नया बल्लेबाज [स्टब्स] आया है, यह अश्विन के गेंदबाजी करने का एकदम सही समय था। लेकिन ऐसी चीजें होती हैं। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले।"
रोहित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, जब आप उस स्कोर [40 रन पर तीन विकेट] को देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप मैच में हैं, क्योंकि पिच ऐसी है कि किसी भी समय तेज गेंदबाजों को विकेट मिल सकता है। लेकिन मुझे लगा कि मार्कराम और मिलर ने मैच जीताने वाली साझेदारी की। हमने मैदान में खराब प्रदर्शन किया। हमने दक्षिण अफ्रीका को बहुत सारे मौके दिए। हम पहले भी इतनी ठंड में खेल चुके हैं। इसलिए यह कोई बहाना नहीं है। हमने खराब प्रदर्शन किया। 
रोहित ने आगे कहा "पिछले दो मैच जो हमने खेले, हम मैदान में बहुत अच्छे थे और हम उस फील्डिंग में लगातार बने रहना चाहते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने मौके नहीं पकड़ सके, कुछ रन-आउट हम चूक गए, जिसमें मैं भी शामिल था। लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखने और इस बारे में सोचने की जरूरत है कि हमारे लिए क्या आ रहा है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है, हमें इस तरह के खेलों में क्या करना चाहिए।"
रोहित के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी भारत की खराब फील्डिंग को हार का जिम्मेदार बताया। भुवनेश्वर ने कहा कि अगर भारत की तरफ से वह कैच पकड़ा गया होता और रन आउट के मौके भुना लिए गए होते तो मैच का नतीजा अलग होता। 
अफ्रीका ने रणनीति के तहत अश्विन के खिलाफ रन बटोरे 
अश्विन ने अपने चार ओवरों में 10.75 की इकॉनमी रेट से 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने चार छक्के खाए और पूरे मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे। मैच के बाद, एडेन मार्कराम से पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका ने अश्विन के खिलाफ रन बटोरने का प्लान बनाया था। तो उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि जब तेज गेंदबाजों पर रन बनाना मुश्किल होगा तो स्वाभाविक रूप से हमारा खेल ऐसे ही आगे बढ़ेगा। हमें उम्मीद थी कि वे केशव महाराज के खिलाफ रन बनाने की कोशिश करेंगे। मुझे यकीन है कि उन्होंने उम्मीद की होगी कि हम अश्विन के खिलाफ रन बटोरेंगे। क्योंकि, तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल था।"
मार्करम ने आगे बताया कि भारत ने शुरुआती 10 ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी और मैच इस स्थिति में पहुंच गया था कि ड्रिंक्स के बाद उन्हें किसी न किसी गेंदबाज के खिलाफ बड़े शॉट खेलने थे। इस मैच में वह ऐसा करने में सफल रहे। कई बार वह इसमें फेल भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप उस गेंदबाज को चुनते हैं, जिसके खिलाफ आप सबसे ज्यादा सहज होते हैं। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अश्विन के खिलाफ बड़े शॉट खेलने का फैसला किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स