पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

नीदरलैंड पर 6 विकेट से जीत दर्ज की
पर्थ।
पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी फिर फीकी रही, लेकिन उसने रविवार को यहां टी-20 विश्व कप के अहम मुकाबले में नीदरलैंड पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। गेंदबाजों के लिये मददगार ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर नीदरलैंड की टीम पाकिस्तान की कसी गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 91 रन ही बना सकी।
नीदरलैंड के एक बल्लेबाज बास डि लीड (06) हारिस रऊफ की गेंद लगने से रिटायर्ड हर्ट हुए। उनकी आंख के नीचे कट लग गया। पाकिस्तान के लिये यह लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था, लेकिन उन्हें इस तक पहुंचने के लिये 13.5 ओवर लग गये, जबकि उनके पास आईसीसी टी-20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूद थे, जिन्होंने 125.64 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में 49 रन बनाये। कप्तान बाबर आजम (04) का रन आउट होना दुर्भाग्यशाली रहा, जबकि फखर जमां (16 गेंद में 20 रन) ने तीन चौके लगाये, लेकिन ब्रैंडन ग्लोवर की गेंद पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे। 
रिजवान ने फिर टीम को जीत तक पहुंचाया। बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को तीन रन से हरा दिया है, जिससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ गयी है। इस जीत का पूरा श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने दिन में कोई गलती नहीं की। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पावरप्ले में रन गति पर लगाम कसी। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में केवल पांच चौके ही लगा सकी।

रिलेटेड पोस्ट्स