भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया

पांच में से चार मैच जीत अंक तालिका में पहले स्थान पर
सिलहट।
महिला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है। भारत ने अपने पांचवें मैच में बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 159 रन बनाए थे। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 100 रन बना पाई और मैच बड़े अंतर से हार गई। महिला एशिया कप में यह पांच मैचों में भारत की चौथी जीत है और आठ अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। भारत को एकमात्र हार पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। 
इस मैच में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 55 रन की शानदार पारी खेलने के बाद दो विकेट भी लिए। अब भारत का आखिरी लीग मैच थाईलैंड के साथ है। यह मैच जीतकर टीम इंडिया अगले दौर में जगह बनाना चाहेगी। हालांकि, अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज भारत का फाइनल खेलना लगभग तय है।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की। पावरप्ले में फरगना हक और मुर्शिदा खातून ने मिलकर तीस रन बनाए। टीम का पहला विकेट 10वें ओवर में गिरा, लेकिन तब भी स्कोर सिर्फ 45 रन था। इसके बाद भी कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। फरगना हक ने 40 गेंदों में 30 रन और मुर्शिदा खातून ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए। रुमाना अहमद अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। वहीं, रितू मोनी ने 12 गेंदों में चार रन बनाए। 
कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे 29 गेंद में सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। फतिमा खातून एक रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 19वें ओवर में दो विकेट लिए। रेणुका सिंह और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला। दीप्ति शर्मा ने भी दो विकेट झटके और सिर्फ 13 रन दिए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। शेफाली वर्मा और कप्तान स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की। पावरप्ले में इस जोड़ी ने 59 रन बनाए थे। हालांकि, स्मृति 47 के स्कोर पर रन आउट हो गईं। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी पटरी से उतर गई। 
शेफाली वर्मा भी 55 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर आई जेमिमा ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर ऋचा घोष चार, किरण नवगिरे शून्य और दीप्ती शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 के करीब स्कोर बनाएगी, लेकिन डेथ ओवरों में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। बांग्लादेश के लिए रुमाना अहमद ने तीन और सलमा खातून ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा फहिमा खातून और संजीदा अख्तर ने भी कंजूसी से रन दिए और भारत को बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स