श्रेयस और ईशान ने दक्षिण अफ्रीका को सिखाया सबक

संजू सैमसन ने की धवन की नकल, अम्पायर से भिड़े सिराज
खेलपथ संवाद
रांची।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 25 गेंद रहते 282 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 
इस मैच के दौरान भारत के मोहम्मद सिराज अम्पायर से भिड़ गए। सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के 48वें ओवर में बल्लेबाज को छकाया था। इसके बाद विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद वापस उन्हें लौटा दी। तभी सिराज को दिखा कि अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज से बाहर हैं और उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर थ्रो कर दिया। उनका थ्रो सटीक नहीं था और गेंद स्टंप के बगल से बाउंड्री लाइन के पार चली गई। ऐसे में अंपायर ने चार अतिरिक्त रन का इशारा किया। इसके बाद सिराज अंपायर से बहस करने लगे। हालांकि, अम्पायर ने अपना फैसला नहीं बदला। 
इस मैच के दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन ने कप्तान शिखर धवन की नकल की। शिखर धवन अक्सर कैच पकड़ने के बाद अपनी जांघ में थपकी मारते हैं। इस मैच के दौरान संजू ने भी धवन के सामने जाकर उन्हीं के अंदाज में विकेट का जश्न मनाया। इस मैच में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी फील्डिंग और खेल भावना से भी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज फोर्तूइन को सहारा देकर मैदान से उठाया। उनकी इस खेल भावना की जमकर तारीफ हो रही है।
अपनी खराब फील्डिंग के लिए ट्रोल होने वाले मोहम्मद सिराज ने इस मैच में शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने बेहतरीन कैच पकड़कर हेनरिच क्लासेन की पारी को खत्म कर दिया। इससे पहले वह कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री लाइन के बाहर चले गए थे और दक्षिण अफ्रीका को छह रन मिल गए थे। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। श्रेयस अय्यर का शानदार फॉर्म जारी है। इस मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेली। श्रेयस ने 111 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। श्रेयस की पारी में 15 चौके शामिल थे। पिछले छह वनडे पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है। एक पारी में वह 44 रन बनाकर आउट हो गए थे।
श्रेयस अय्यर के अलावा ईशान किशन ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह अपने करियर के पहले शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। किशन ने इस मैच में 84 गेंदें खेली और चार चौकों के साथ सात छक्के भी लगाए। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 129 रन की शानदार साझेदारी की। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया। इस साझेदारी में किशन ने तेजी से रन बनाए, जबकि श्रेयस ने संभलकर बल्लेबाजी की। 
इस मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की। सिराज ने पहले क्विंटन डिकॉक का विकेट लिया फिर रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान केशव महाराज को भी आउट किया। इस मैच में डेब्यू करने वाले शाहबाज अहमद ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने यानेमन मलान को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई थी। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट था और पूरी टीम ने उन्हें बधाई दी।
93 रन के स्कोर पर खराब शॉट खेलकर आउट होने वाले ईशान किशन खुद से बेहद नाखुश नजर आए। अपने वनडे करियर के पहले शतक से चूकने के बाद किशन गुस्से में पवेलियन लौटे। किशन ने भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को मैच से बाहर कर दिया। 

रिलेटेड पोस्ट्स