एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया

शैफाली वर्मा का हरफनमौला खेल, 55 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए
सिलहट।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने पांचवें मैच में आज (शनिवार) मौजूदा चैम्पियन बांग्लादेश को 59 रन से पराजित कर फिर से पहला स्थान सुनिश्चित कर लिया। 160 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ एशिया कप में भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे तथा श्रीलंका टीम तीसरे स्थान पर है। भारतीय जीत में शैफाली वर्मा ने न केवल बल्ले से 55 रन बनाए बल्कि चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट भी लिए।
180 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को पहला झटका मुर्शिदा खातून के रूप में लगा। खातून 21 रन बनाकर स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुईं। बांग्लादेश को दूसरा झटका फरजाना हक के रूप में लगा। हक 30 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरा झटका रूमाना अहमद के रूप में लगा। अहमद बिना खाता खोले ही रन आउट हो गईं। चौथा झटका रितु के रूप में लगा, वह चार रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक रन जोती (36) ने बनाए। वह शैफाली की गेंद पर स्टम्प आउट हुईं। इनके अलावा कोई बैटर भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला नहीं कर सकी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। तूफानी शुरुआत करते हुए टीम इंडिया ने 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। 
भारत ने एक ही ओवर में अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। भारत ने 114 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया। शैफाली वर्मा 55 रन बनाकर बोल्ड हाे गईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। शैफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। महिला एशिया कप में बांग्लादेश भारत के लिए बड़ा खतरा था क्योंकि इसी टीम ने पिछली बार भारत को फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यही नहीं ग्रुप स्टेज में भी भारत को हराने वाली एकमात्र टीम बांग्लादेश ही थी। 2018 से पहले विमेंस एशिया कप के 6 संस्करण खेले गए थे और हर बार भारत ने ही खिताब जीता था, मगर पिछले संस्करण में बांग्लादेश ने टीम इंडिया की हसरतों पर पानी फेर दिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स