कप्तान रोहित शर्मा ने लिखी जीत की पटकथा

टी-20 में 12वीं बार जीता 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब
नागपुर।
बारिश के कारण आठ-आठ ओवर के हुए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेली। पहला मैच आस्ट्रेलिया ने जीता था। रविवार को हैदराबाद में होने वाले आखिरी मैच को जो टीम जीतेगी, वही सीरीज भी अपने नाम करेगी। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया और टी20 में भारत की तरफ से उन्होंने 12वीं बार ये खिताब जीता। 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और अक्षर पटेल ने दो विकेट लेकर उसे सही भी साबित कर दिया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड को बोल्ड किया। बाद में विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान आरोन फिंच ने भी 15 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो कैमरून ग्रीन सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में सबसे ज्यादा कुटाई हर्षल पटेल की हुई। उन्होंने दो ओवर में 32 रन खर्च किए। वेड ने उनके आखिरी ओवर में तीन गगनचुंबी छक्के लगाए।
रोहित ने किया कंगारुओं को बेदम 
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले ओपनर केएल राहुल सिर्फ 10 रन पर आउट हुए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने चार चौकों और चार छक्कों की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। पूर्व कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके लेकिन दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर दो गेंद पर एक चौका और एक छक्का मारकर जीत को आसान कर दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
मैच के बाद रोहित ने कहा कि हमारे दिमाग में छठे नंबर पर पंत को भेजने का आया था लेकिन हमने दिनेश को इसलिए भेजा क्योंकि उन्हें मैच फिनिशर के तौर पर हमने लिया है। यह मैच होना आसान नहीं था लेकिन मैदानकर्मी दोपहर डेढ़ बजे से ही मेहनत कर रहे थे। पूरा श्रेय उनको जाता है। जहां तक मेरी बल्लेबाजी की बात है तो मैं पिछले आठ-नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं। मुझे ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है।
ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ मैच 
बारिश और गीले मैदान के कारण मैच ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ। भारत ने इस मैच में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत को चुना। आस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में दो बदलाव किए। चोटिल नाथन एलिस की जगह उन्होंने डेनियल सैम्स को खिलाया जबकि जोश इंग्लिश की जगह सीन एबाट को जगह मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स